इंदौर

इंदौर / टिंबर मार्ट में आगजनी, 18 टैंकर पानी और 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

इंदौर। सुबह का समय था। लोग बाहर टहलने के लिए निकले। लेकिन टिंबर मार्केट की एक दुकान से आग लगने की वजह से धंआ निकलता दिखा। लोगों द्वारा इसकी सूचना टिंबर मार्केट मालिक को दी गई। साथ ही इसकी सूचना दमकल को दी गई। आग इतनी भयावह रूप ले चुकी थी कि काबू करने में दमकल की जहां 5 घंटे का समय लग गया। वहीं 18 टैंकर पानी मंगाना पड़ा है।

इंदौर। सुबह का समय था। लोग बाहर टहलने के लिए निकले। लेकिन टिंबर मार्केट की एक दुकान से आग लगने की वजह से धंआ निकलता दिखा। लोगों द्वारा इसकी सूचना टिंबर मार्केट मालिक को दी गई। साथ ही इसकी सूचना दमकल को दी गई। आग इतनी भयावह रूप ले चुकी थी कि काबू करने में दमकल की जहां 5 घंटे का समय लग गया। वहीं 18 टैंकर पानी मंगाना पड़ा है।

इस आगजनी में गनीमत यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। वहीं आग अन्य दुकानों में न फैले इसलिए जिन दुकानो तक आग नही पहुंची थी उन्हे भी पानी से गीला किया गया। ऐसा करने से आग के फेलाव को आसान से काबू किया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित टिंबर मार्केट मंे महावीर टिंबर मार्ट में सुबह 5 बजे आग लग गई। आगजनी की इस घटना में लाखों रूपये की इमारती लकड़ी जलकर खाक ओ गई।

बताया जाता है कि दुकान के अंदर लगी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को एक जेसीबी बुलानी पड़ी। जेसीबी के माध्यम से दुकाने के टीनसेड को तोड का रास्ता बनाया गया और आग बुझाई गई।

Next Story