इंदौर

इंदौर / डीआरआई की इंदौर में बडी कार्रवाई, कार की डिग्गी से निकला सवा 3 करोड़ का सोना....

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई की हैं। डीआरआई ने एक कार की डिग्गी से सव 3 करोड का सेाना निकाला है। इतनी बडी कार्रवाई के बाद पूरे इंदौर में हडकंप मच गया है। आज इंदौर प्रदेश की मिनी मुम्बई कहलाता है। यहां आपराध और अवैध व्यापार भी तेजी के साथ फेल रहे है। जिन पर सरकार के अलग-अलग विभागों की नजर रहती है। 

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई की हैं। डीआरआई ने एक कार की डिग्गी से सव 3 करोड का सेाना निकाला है। इतनी बडी कार्रवाई के बाद पूरे इंदौर में हडकंप मच गया है। आज इंदौर प्रदेश की मिनी मुम्बई कहलाता है। यहां आपराध और अवैध व्यापार भी तेजी के साथ फेल रहे है। जिन पर सरकार के अलग-अलग विभागों की नजर रहती है।

जानकारी के अनुसार डीआरआई के इंदौर कार्यालय को खुफिया सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में तस्करी को सोना एक कार से इंदौर लाया जा रहा है। जिस पर एक टीम गठित की गई और टीम ने इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर तलाशी शुरू की। इसी दौरान यह सोना जब्त किया गया।

बताया जाता है कि जांच के दौरान जब कार की डिग्गी का गहनता से तलाशी ली गई तो पता चला कि डिग्गी में करोड़ों का सोना है। मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से सोने के 69 बिस्किट बरामद किए गए।

राजस्व गुप्तचर निदेशालय डीआरआई की इतनी बडी कार्रवाई की जानकारी इंदौर जिला मुख्यालय में होने के बाद हडकंप मच गया। इस कार्रवाई की जानकारी सोशल मीडिय के माध्यम से वायरल होने के बाद चारों ओच चर्चा का बाजार गर्म हो गया।

डीआरआई ने कार्रवाई के बाद तीनों गिरफ्तार तस्करों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं। वही अब आरोपियों से इस मामलंे में जुडे अन्य अरोपियों की पतासाजी की जा रही है। माना जा रहा है कि एक बडे रैकेट का पर्दाफास होगा।

इंदौर में बीते कुछ महीनों में तस्करी के मामले उजागर हो रहे हैं। सोने-चांदी के साथ ही मादक पदार्थों, सिगरेट व नशीली दवाओं की तस्करी यहां जोरों पर चल रही है।

Next Story