इंदौर

Indore: अपने भगवान से विवाद कर बैठा बैंककर्मी, अधिकारियो ने दिखाया बाहर का रास्ता, पुलिस भी पहुंची

Indore: अपने भगवान से विवाद कर बैठा बैंककर्मी, अधिकारियो ने दिखाया बाहर का रास्ता, पुलिस भी पहुंची
x
Indore: अपने भगवान से विवाद कर बैठा बैंककर्मी, अधिकारियो ने दिखाया बाहर का रास्ता, पुलिस भी पहुंची

इंदौर। इंदौर प्रीमियर को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी को कुर्सी मिलने का इतना गुमान चढ़ा कि वह अपने भगवान को ही भूल गया। साथ ही उसी से विवाद कर बैठा। वह भूल गया कि वह इन्ही की सेवा के लिए तैनात है और उसे बदले में हर महीने एक मोटी रकम मिलती है।

बैंक में पैसा निकालने आये एक किसान से बैक के एक कर्मचारी ने विवाद कर दिया। लोगों ने पुलिस को बुला लिया। बाद में मामला सांत हूआ। लेकिन बैंक के उच्च अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त कर्मचारी को हटा दिया है।

क्या है मामला

मिली जानाकरी के अनुसार गौतमपुरा गांव के रहने वाले एक किसान लाखन पुत्र मुंशीराम प्रीमियर को-ऑपरेटिव बैंक इंदौर पैसा निकालने गये थे। वह भीड से बचने सुबह 8 बजे बैंक पहुच गये और अपनी पासबुक जमा कर लाइन लाग दी।

जब उनका नम्बर दोपहर 12 तक नही आया तो वह वह बैंक कर्मचारी से जानकारी चाही लेकिन उन्हे कह दिया गया कि इंतजार करों। बाद में एक अन्य उपभोक्ता ने बताया कि वह उनका नम्बर तो आ चुका है शायद वह नही थे।

जिस पर किसान लाखन ने बैक कर्मचारी को यह बताने का प्रयास करने लगे कि उनका नम्बर आचुका है। उन्हे पैसा दिया जाय। लेकिन इतने में कर्मचारी धुमाल सिंह राजोरिया आग-बबूला होेेते हुए धक्का-मुक्की कर मारपीट पर उतरू हो गया। जिसका लोगों द्वार वीडियो भी बनाया गया है।

इसी बीच घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहूंचने के बाद मामला शांत हुआ। किसान ने मामले की शिकायत गौतमपुरा थाने में की जहां एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story