इंदौर

MP PSC: राज्य सेवा परीक्षा 2022 का विज्ञापन इसी माह हो सकता है जारी

Sanjay Patel
17 Dec 2022 8:47 AM GMT
MP PSC: राज्य सेवा परीक्षा 2022 का विज्ञापन इसी माह हो सकता है जारी
x
राज्य सेवा परीक्षा 2022 का विज्ञापन इसी माह जारी करने की तैयारी की जा रही है। एमपी पीएससी संभवतः 29 से 31 दिसम्बर के मध्य इसके लिए विज्ञापन जारी कर देगा।

राज्य सेवा परीक्षा 2022 का विज्ञापन इसी माह जारी करने की तैयारी की जा रही है। एमपी पीएससी संभवतः 29 से 31 दिसम्बर के मध्य इसके लिए विज्ञापन जारी कर देगा। फिलहाल पीएससी तक विभिन्न विभागों के 150 पद ही खाली होने की जानकारी पहुंची है। जबकि पिछली दो परीक्षाओं में पदों की संख्या 250 से ज्यादा बताई गई थी। पीएससी की मानें तो विज्ञापन जारी होने से पहले इसमें और पद भी जोड़े जा सकते हैं।

परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की कवायद

कोर्ट के फैसले के बाद एमपी पीएससी ने पहले तो 2019 की दोबारा होने वाली मुख्य परीक्षा के आवेदन जहां स्थगित कर दिए। वहीं अब 28 जनवरी से प्रस्तावित उक्त परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाए जाने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है। जिस पर जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है। यह परीक्षा 2 फरवरी तक चलनी थी लेकिन नई परिस्थिति को देखते हुए इस पर असमंजस की स्थिति बरकरार है।

अभी यह है शेड्यूल

एमपी पीएससी द्वारा पूर्व घोषित शेड्यूल के अनुसार 26 फरवरी को वन सेवा मुख्य परीक्षा-2019 होगी। जबकि 2021 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 16 से 21 मार्च तक किया जाएगा। वहीं 2021 की वन सेवा मुख्य परीक्षा 16 अप्रैल को होगी। 2021 की कम्प्यूटर प्रोग्रामर परीक्षा 16 अप्रैल एवं पीएसपी सहायक कुलसचिव परीक्षा का आयोजन 28 मई को होगा। जबकि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 के पूर्व में जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 21 मई को आयोजित होगी।

चार शहरों में होगी एडीपीओ-2021 परीक्षा

एडीपीओ-2021 परीक्षा का आयोजन 18 दिसम्बर रविवार को होगा। एमपी पीएससी द्वारा उक्त परीक्षाओं का आयोजन चार शहरों में किया जाएगा जिसके लिए 55 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा घोषित पाठ्यक्रम के आधार ली जाएगी। एडीपीओ परीक्षा ओएमआर पद्धति से होगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 से 3 बजे निर्धारित किया गया है।

Next Story