ग्वालियर

ग्वालियर/सास का बहू को फरमान, घर में रहना है तो देना होगा नाती या 10 हजार महीना...

ग्वालियर। बहू के बेटा न होने पर सास ने बहू के लिए एक फरमान जारी कर दिया। सास का कहना है कि मुझे नाती दो अगर नाती नहीं दे सकती तो हर महीना 10 हजार रूपये देना होगा। महिला को उसकी सास-ससुर तथा जेठ ने मिलकर घर से निकला दिया हैं। महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी हैं। 

ग्वालियर। बहू के बेटा न होने पर सास ने बहू के लिए एक फरमान जारी कर दिया। सास का कहना है कि मुझे नाती दो अगर नाती नहीं दे सकती तो हर महीना 10 हजार रूपये देना होगा। महिला को उसकी सास-ससुर तथा जेठ ने मिलकर घर से निकला दिया हैं। महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी हैं।

आज इस आधुनिक युग में जब बेटा और बेटी को समान अधिकार प्राप्त है उसके बाद भी घर के लोग अंतर कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार ग्वालियर के बिरला नगर में रहने वाली एक महिला सुमन को उसकी सास ने घर से निकाल दिया। क्योंकि उक्त पीड़ित महिला के कोई बेटा नहीं है। उसके दो बेटियां हैं।

जानकारी के अनुसार पीडिता सुमन राधौगढ़ गुना में शिक्षा विभाग में कार्यरत है। 8 वर्ष पहले सुमन का विवाह सतीश से हुआ था। शादी के बाद सब ठीक चल रहा था। लेकिन सुमन ने दो बेटियों को जन्म दिया। जिसके बाद मामला बिगड गया।

बेटा न पैदा होने से सतीश के माता-पिता और उसका बड़ा भाई ताना देने लगा। वहीं सास सुमन को प्रताड़ित कर उससे पीछा छुडाने के चक्कर में थी। सुमन ने पुलिस को बताया कि साथ उसे घर से नकालकर सतीश का विवाह करवाना चाह रही थी। लगी और रोज उसे यही बात कही जाने लगी कि तू बेटे को जन्म नहीं दे सकती तो हर माह दस हजार रूपये दे या फिर घर से निकल जा।

बेटा न पैदा होने से नाराज सास ने उसे घर से निकाल दी। जिस पर महिला ने थाने में पहुंचकर रिर्पोट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story