एक ऐसा 'नरक का दरवाजा' जहां जाने के बाद न कोई व्यक्ति लौटा न जानवर, चौका देगी आपको ये खबर
नई दिल्ली: कभी-कभी हम उन बातो को सुनते है जिस पर विश्वास कर पाना आसान नहीं होता है. दुनिया के कई कोनो में ऐसा रहस्य सुनने को मिलता है जो हमारी रूह को भी कंपा देता है. आज हम आपको उस जगह के बारे में बता रहे है जिसे 'नरक का दरवाजा' कहा जाता है. सुना है की वहां जाने व्यक्ति या जानवर कभी लौट के नहीं आता है.
