General Knowledge

क्या आप जानते हैं, देश में एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी है जो दो राज्यों में स्थित है? आधा गुजरात तो आधा महाराष्ट्र में

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:25 AM GMT
क्या आप जानते हैं, देश में एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी है जो दो राज्यों में स्थित है? आधा गुजरात तो आधा महाराष्ट्र में
x
देश में एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है, जो दो राज्यों में स्थित है. यह रेलवे स्टेशन आधा गुजरात (Gujrat) में है, तो आधा महाराष्ट्र (Maharashtra) में

भारतीय रेलवे (Indian Railway) का इतिहास बेहद पुराना एवं रोमांचक रहा है. रेलवे से जुडी ऐसी कई जानकारियां है जो काफी रोचक हैं पर हम उन्हें नहीं जानते। ऐसे ही देश में एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है, जो दो राज्यों में स्थित है. यह रेलवे स्टेशन आधा गुजरात (Gujrat) में है, तो आधा महाराष्ट्र (Maharashtra) में.

दरअसल, पश्चिम रेलवे की सूरत-भुसावल (Surat-Bhusawal) लाइन पर नवापुर रेलवे स्टेशन (Navapur Railway Station) है. जो दो राज्यों में बंटा है. नवापुर रेलवे स्टेशन का आधा हिस्सा महाराष्ट्र में और आधा गुजरात में पड़ता है.

Railway में Terminal, Junction और Central Station के बीच क्या अंतर है… क्या आप जानते हैं ?

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Rail Minister Piyush Goyal) ने खुद इस रेलवे स्टेशन के बारे में Tweet करके जानकारी दी है. रेल मंत्री ने एक Tweet शेयर करते हुए लिखा है, 'क्या आप जानते हैं कि देश में एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी है जो दो राज्यों में स्थित है? सूरत-भुसावल लाइन पर नवापुर एक ऐसा स्टेशन है, जहां स्टेशन के बीचों-बीच दो राज्यों की सीमाएं लगती हैं. इसलिए इस स्टेशन का आधा भाग गुजरात में, तो शेष आधा महाराष्ट्र में है.'

बताते चलें की जब Navapur Railway Station बना था तब Gujrat और Maharashtra के बीच बटवारा नहीं हुआ था, यह मुंबई प्रान्त के अंतर्गत आता था. जब मुंबई प्रांत का बंटवारा हुआ था तो नवापुर स्टेशन दो राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में बंट गया. तब से इस स्टेशन की अपनी एक अलग ही पहचान है.

90 फीसदी लोगों को नहीं मालूम, रेलवे स्‍टेशन बोर्ड पर क्‍यों लिखी जाती है समुद्र तल की ऊंचाई, क्या आप जानतें हैं ?

जानिए कौन हैं Sundar Pichai! जो हैं दुनिया में सबसे अधिक Salary पाने वाले CEO, इनकी वेतन जान दांतों तले उंगली दबा लेंगे…

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story