General Knowledge

National Tiger Day: पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश में! पिछले साल 526 थे और आज 700 पहुंच गई है टाइगर्स की आबादी

National Tiger Day: पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश में! पिछले साल 526 थे और आज 700 पहुंच गई है टाइगर्स की आबादी
x
National Tiger Day: मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या 700 या उससे भी ज्यादा हो गई है.

National Tiger Day 2023: भारत का टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बाघों वाला राज्य बन गया है. मध्य प्रदेश में बाघों की आबादी 700 या उससे ज्यादा पहुंच गई है. पिछले साल एमपी में जब टाइगर्स की गणना हुई थी तब यहां के टाइगर रिजर्व्स में 526 बाघ थे. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व कान्हा किसली नेशनल पार्क और बांधवगढ़ नेशनल पार्क में सबसे ज्यादा बाघ पाए जाते हैं.

वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार होने वाली टाइगर्स की काउंटिंग में मध्य प्रदेश में 700 से अधिक बाघों के होने की उम्मीद है.

रूस से ज्यादा बाघ एमपी में

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बाघ भारत में पाए जाते हैं. भारत में बाघों की आबादी 3167 है. और इंडिया का बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बाघों वाला देश रूस है जहां मात्र 540 बाघ हैं. देखा जाए दुनिया के सबसे बड़े देश से ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश में हैं.

Wild Tiger Population Countrywise

India –3167

Russia – 540

Indonesia – 500

Nepal – 355

Thailand – 189

Malaysia – 150

Bangladesh – 106

Bhutan – 103

China – 50

Myanmar – 22

Vietnam – 5

Laos – 2

दूसरे नंबर पर कर्नाटक और उत्तराखंड

मध्य प्रदेश के बाद सर्वाधिक बाघ कर्नाटक के जंगलों में पाए जाते हैं. कर्नाटक में बाघों की संख्या 524 है और उत्तराखंड में 500 बाघ रहते हैं. हालांकि आगामी गणना में उत्तराखंड के कर्नाटक से आगे पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन शायद ही कोई राज्य इस मामले में मध्य प्रदेश की बराबरी कर सकता है.

Next Story