General Knowledge

मुगल गार्डन का इतिहास: अब यह अमृत उद्यान कहलाएगा

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
29 Jan 2023 10:30 AM GMT
Updated: 2023-01-29 10:30:06
मुगल गार्डन का इतिहास: अब यह अमृत उद्यान कहलाएगा
x
History of Mughal Garden: मुगल गार्डन किसने बनवाया था? आप को लगता होगा किसी मुगल ने ही बनवाया होगा लेकिन ऐसा नहीं है

Who Built Mughal Garden Delhi: भारत के राष्ट्रपति भवन में मौजद मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है. ऐसा इस लिए किया गया क्योंकि देश आज़ादी की 75वीं सालगिरह पूरे होने पर अमृत महोत्स्व बना रहा है. इसी लिए राष्ट्रपति भवन की आत्मा कहलाए जाने वाले मुगल गार्डन का नाम चेंज करके अमृत उद्यान किया गया है.

मुगल गार्डन का इतिहास

History Of Mughal Garden Delhi: लोग सोचते हैं कि राष्ट्रपति भवन में जिस मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान रखा गया है वह जरूर किसी मुगल बादशाह ने बनवाया होगा लेकिन ऐसा है नहीं। दरअसल इस गार्डन का नाम मुगल गार्डन इसी लिए था क्योंकि इसका डिज़ाइन जम्मू-कश्मीर वाले मुगल गार्डन और ताजमहल के बागानों से मिलता जुलता था.

मुगल गार्डन किसने बनाया

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का डिज़ाइन अंग्रेज आर्किटेक्चर सर एडविन लुटियंस (sir edwin lutyens) ने तैयार किया था. इन्हे ही पूरी दिल्ली को डिज़ाइन करने की जिम्मेदारी दी गई थी. सेंट्रल दिल्ली में एक लुटियंस दिल्ली नाम का इलाका है यह इन्ही के नाम पर है. कहा जाता है कि सर एडविन लुटियंस मुगलकालीन बागानों से काफी प्रेरित थे. सर एडविन लुटियंस ने इस गार्डन का डिज़ाइन तो 1917 में तैयार किया था मगर गार्डन बनाने का काम 1928-29 से शुरू हुआ था.

तो मुगल गार्डन से मुगलों का कोई लेना देना नहीं है. रही बात इसके अमृत उद्यान होने की तो यह बदलाव कुछ लोगों को खटक रहा है जो मुगलों को अपने पिता के रूप में देखते हैं. 31 जनवरी को अमृत उद्यान आम लोगों के लिए खोला जाएगा। बस ध्यान रहे कि इस गार्डन में जाने के बाद आप वहां लगे खूबसूरत फूलों को तोड़े नहीं वरना फूल टूटने के बाद आपके शरीर की हड्डियां भी टूट सकती हैं.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story