General Knowledge

Interesting Facts: जानिए! भारत में कब चलते थे 5 हजार और 10 हजार के नोट

Interesting Facts: जानिए! भारत में कब चलते थे 5 हजार और 10 हजार के नोट
x
10 हजार और 5 हजार की नोट शायद ही आपने देखी होगी.

Interesting Facts: वैसे तो आपने 1 रूपए से लेकर 2 हजार रूपए तक की नोट देखी होगी. लेकिन 10 हजार और 5 हजार की नोट शायद ही देखी होगी. खैर हमारे बुजुर्ग इस नोट को जरूर देखे होंगे. चलिए आज हम आपको इन नोटों के बारे में कुछ रोचक चीज़े बताते है जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा.

हम आपको 5000 और 10,000 रुपए के नोट के बारे में कुछ Interesting Facts के बता रहे हैं.

जानिए कब चलते थे 5000 और 10,000 रुपए के नोट

भारत में 10,000 रुपए के नोट स्वतंत्रता के पूर्व प्रचलित थे। पहला 10 हजार रुपए का नोट 1 जनवरी 1928 से जून 1929 तक चला. इन नोटों को नासिक में पहली बार छापा गया था. इससे पहले ब्रिटेन में नोट छपा करते थे. इन्हें जनवरी 1946 में बैन कर दिया गया. इसके बाद भारत में 5000 के नोटों का प्रचलन 1954 से 1978 तक रहा.

Next Story