General Knowledge

13 August History: स्टेनलेस स्टील के अविष्कार से लेकर भारत की पहली फ्लाइट तक, बेहद ख़ास है आज का दिन

13 August History: स्टेनलेस स्टील के अविष्कार से लेकर भारत की पहली फ्लाइट तक, बेहद ख़ास है आज का दिन
x
13 August Special Day, History, Aaj Kya Hai: हिस्ट्री के मायने से हर एक दिन बेहद ख़ास होता है। वैसे ही विश्व के इतिहास में 13 अगस्त (13 August History) की तारीख कई अहम वजह से दर्ज है।

13 August Special Day, History, Aaj Kya Hai: हिस्ट्री के मायने से हर एक दिन बेहद ख़ास होता है। वैसे ही विश्व के इतिहास में 13 अगस्त (13 August History) की तारीख कई अहम वजह से दर्ज है।

बता दें की यह तारीख भारत के एयर लाइन इंडस्ट्री के मायने से बेहद ख़ास दिन है। 1951 में 13 अगस्त को ही भारत में बने पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर 2 ने अपनी पहली उड़ान भरी थी।

बता दें की दो सीट वाले इस विमान का भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) और नौ सेना (Indian Navy) के लिए उत्पादन 1953 में शुरू हुआ। इंडियन एयरोनॉटिक्स के लिए यह बड़ी उपलब्धि थीं। न स्कूलों ने भी किया।

13 August History In Hindi | महत्वपूर्ण घटनाचक्र

  • 13 अगस्त 1598 को फ्रांस के शासक हेनरी चतुर्थ ने नांत का प्रख्यात आदेश जारी किया। बता दें की इस आदेश के आधार पर प्रोटेस्टेन्ट ईसाइयों को पूर्ण धार्मिक स्वतंत्रता दी गई।
  • 13 अगस्त 1642 को Dutch Astronomer Christian Huygens ने मंगल के दक्षिणी ध्रुव की चोटी का पता लगाया।
  • 13 अगस्त 1645 को स्वीडन और डेनमार्क ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे ।
  • 13 अगस्त 11784 को भारत में प्रशासनिक सुधारों के लिए पिट्स इंडिया विधेयक (pitt's india bill) ब्रिटिश संसद में पेश किया गया था।
  • 13 अगस्त 1814 को दासों के व्यापार को समाप्त करने के लिए ब्रिटेन एवं हॉलैंड के बीच समझौता हुआ था।
  • 13 अगस्त 1892 को अमेरिकी समाचार पत्र एफ्रो अमेरिकन का बाल्टीमोर से प्रकाशन शुरू हुआ था ।
  • 13 अगस्त 1898 को जार्ज डेवी के नेतृत्व में अमेरिकी सेना ने फिलिपींस की राजधानी मनीला पर कब्जा किया था।
  • 13 अगस्त 1902 को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर ओवल की प्रसिद्ध जीत दर्ज की थी ।
  • 13 अगस्त 1913 को इंग्लैंड के हैरी ब्रेअर्ली शेफील्ड ने स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किया।
  • 13 अगस्त 1951 को भारत में निर्मित पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर 2 ने पहली उड़ान भरी।
  • 13 अगस्त 1956 को भारतीय संसद के निचले सदन लोकसभा में राष्ट्रीय राजमार्ग विधेयक पारित |
  • 13 अगस्त 1960 को अफ्रीका फ्रांस के कब्जे से स्वतंत्र हुआ।
  • 13 अगस्त 1993 को वाशिंगटन में इजरायल एवं फलस्तीन के बीच शांति समझौता।
  • 13 अगस्त 1993 को थाईलैंड के नाखोन रचासिमा में होटल ढह जाने से 114 लोगों की मौत।
  • 13 अगस्त 1994 को अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच जिनेवा में परमाणु निरस्त्रीकरण के संबंध में ऐतिहासिक सहमति मिली थी। था
  • 13 अगस्त 1999 को लेखिका तसलीमा नसरीन की नई पुस्तक आमार मऐबेला (मेरा बचपन) पर बांग्लादेश सरकार ने प्रतिबंध लगाया।
  • 13 अगस्त 2000 को रोनाल्ड वेनेशिअन सूरीनाम के नए राष्ट्रपति नियुक्ता किये गए थे।
  • 13 अगस्त 2008 को विश्व की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने वियतनाम में संयुक्त रूप से इस्पात परिसर के निर्माण के लिए वहां की दो प्रमुख कंपनियों के साथ समझौता किया।
  • 13 अगस्त 2008 को भारत ने Multi Barrel Rocket Launcher (MBRL) हथियार प्रणाली पिनाक का सफल परीक्षण किया था।
  • 13 अगस्त 2015 को इराक के बगदाद में एक ट्रक में बम विस्फोट से 76 लोग मारे गए और 212 अन्य घायल हो गए थे।
Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story