General Knowledge

आपको भी आंखों के सामने तैरते हुए ट्रांसपरेंट कीड़े जैसा कुछ दीखता है? जान लीजिये वो क्या है

आपको भी आंखों के सामने तैरते हुए ट्रांसपरेंट कीड़े जैसा कुछ दीखता है? जान लीजिये वो क्या है
x
Eye Floaters: अक्सर जब कम रौशनी, सफ़ेद कागज, या नीले आसमान को देखते हैं तो टेढ़े-मेढ़े कीड़े जैसा कुछ रेंगते हुए दिखाई देता है

Eye Floaters: क्या आपको भी अपनी आखों में तैरने वाले टेढ़े-मेढ़े तैरते हुए कीड़े दिखाई देते हैं? ठीक वैसे ही जैसे फोटो में दिखाई दे रहे हैं, जब आप अपनी आंख की पुतली को घुमाते हैं तो उनके साथ ये पारदर्शी कीड़े जैसी दिखने वाली अजीब सी चीज़ भी घूमती है और फिर वापस आ जाती है. असल में कोई डरने वाली बात नहीं है ये सभी के साथ होता है एक बार और ये कोई कीड़े नहीं होते,

तो आंख के सामने क्या तैरता रहता है (What Floats In The Eyes)

आंख के सामने तैरने वाले कीडेनुमा चीज़ को अंग्रेजी में आई फ्लोटर्स (Eye Floaters) कहा जाता है मतलब आंख में तैरने वाला, ये जब भी आप किसी चमकती हुई चीज़ जैसे नीले आसमान, या सूरज की किरणों या फिर सफ़ेद कागज और कंप्यूटर स्क्रीन को निहारते हैं तो आपको जो चीज़ तैरती हुई दिखती है वो आई फ्लोटर्स ही होते हैं. लेकिन ये कोई कीड़े या फिर कीटाणु नहीं होते हैं।

तो फिर क्या होते हैं (Creepy things Floating in The Eyes)

असल में आई फ्लोटर्स आंख की पुतली में बने शुक्ष्म धब्बे होते हैं, जो सिर्फ आपको आपकी आंख से ही दीखते हैं, यह पुतली के ऊपर ही होते हैं इसी लिए आपको आई फ्लोटर्स का एक दम माइक्रो स्कोप जैसा दिखने वाला विशन मिलता है। आप किसी और की आंख की पुतली के धब्बों को नहीं देख सकते। क्योंकि इनका अकार किसी कीटाणु जितना ही छोटा होता है।

क्या ये बीमारी का संकेत हैं (Are Eye Floaters Dangerous)

नहीं भाई... ये कोई बीमारी का संकेत नहीं है और ना ही ये आपकी आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं. हां लेकिन उम्र के साथ इनकी संख्या ज़रूर बढ़ने लगती है और आंखों की रौशनी धुंधली पड़ने लगती है।

क्या डॉक्टर को दिखाना चाहिए

अगर कभी-कभार ऐसा होता है तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं होती है, लेकिन अगर अचानक से आप आई फ्लोटर्स की संख्या में वृद्धि देखते हैं तो आपको आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से परामर्श लेना चाहिए,

Next Story