Food

Guava Chaat Recipe: झटपट बनाएं टेस्टी अमरुद की चाट

Guava Chaat Recipe: झटपट बनाएं टेस्टी अमरुद की चाट
x
Guava Chaat Recipe: अमरूद एक ऐसा फल है जो खाने में ना सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि बहुत से स्वास्थ्यवर्धक गुण भी इसमें पाए जाते हैं।

Guava Chaat Recipe In hindi: अमरूद (Guava) एक ऐसा फल है जो खाने में ना सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि बहुत से स्वास्थ्यवर्धक गुण भी इसमें पाए जाते हैं। अमरूद खाने से पेट देर तक भरा रहता है और उल्टा-सीधा खाने की इच्छा नहीं होती, जिससे वजन भी कंट्रोल में रहता है। अमरूद (Guava) शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है जिससे जल्दी-जल्दी बीमारियां नहीं लगती। अमरूद की चटपटी चाट बना कर खाएं यह हेल्दी और टेस्टी होती है और बहुत कम समय में तैयार होती है। तो चलिए बनाते हैं अमरूद की चटपटी चाट:

आवश्यक सामग्री

● दो अमरूद

● एक खीरा

● एक नाशपाती

● एक हरा लाल सेब

● एक कप अनार दाना

● दो से तीन खजूर कटा हुआ

● दो चम्मच नींबू का रस

● दो टेबल स्पून पुदीना और हरा धनिया

गार्निशिंग के लिए आवश्यक सामग्री (Guava Chat Ingredients)

● पापड़ी

● सेव

● मेवे भूनकर बारीक कटे हुए

बनाने की विधि (Guava Chat Recipe)

● इस चाट को बनाने के लिए सबसे पहले सारे फलों को काट लें और ठंडा होने के लिए रख दें।

● इसके बाद एक कटोरा ले उसमें सारी सामग्री को डाल ले, मसाले में आप इसमें चाट मसाला, पुदीने की चटनी मिला सकते हैं और अगर आप ज्यादा चटपटा खाना चाहते हैं तो उसमें लाल मिर्च भी मिला ले।

● सभी सामग्री अच्छी तरह से मिलाने के बाद एक सर्विंग बाउल में चाट डालें और ऊपर से पापड़ी, सेव और भुने हुए मेवे से गार्निश करें।

● ठंडी-ठंडी चाट सर्व करें, यह सब को बहुत पसंद आएगी और यह बहुत जल्दी तैयार होने वाली डिश है।

Next Story