Food

ड्राई फ्रुट्स खाते-खाते हो गए है बोर तो घर में बनाए अखरोट की बर्फी, जानिए क्या है विधि : INDIAN FOOD RECIPES

ड्राई फ्रुट्स खाते-खाते हो गए है बोर तो घर में बनाए अखरोट की बर्फी, जानिए क्या है विधि : INDIAN FOOD RECIPES
x
INDIAN FOOD RECIPES: कई बार हमें नई चीज़ खाने का मन करता रहता है. ड्राई फ्रुट्स खाते-खाते हम बोर हो जाते है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे है की अखरोट की बर्फी कैसे बनाएं। अखरोट की बर्फी खाने के अनेक लाभ है. 

INDIAN FOOD RECIPES: कई बार हमें नई चीज़ खाने का मन करता रहता है. ड्राई फ्रुट्स खाते-खाते हम बोर हो जाते है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे है की अखरोट की बर्फी कैसे बनाएं। अखरोट की बर्फी खाने के अनेक लाभ है.

अखरोट की बर्फी बनाने के लिए सामग्री

• चीनी – ½ कप

• अखरोट – 1 कप

• पानी – ¼ कप

• थाली को चिकना करने के लिए घी

-अखरोट की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले अखरोट को अच्छी तरह धोकर पीस ले.

-अखरोट को घी में मिलाकर 2 मिनट तक गर्म कर दे.

-अख़रोट को गर्म दूध में मिलकर माइक्रोवेव कर ले.

-तय समय में मिलकर इसे पीस ले फिर देखिये आपकी बर्फी तैयार

-फिर देखिएगा आपकी बर्फी बनकर तैयार हो जाएगी।

आपको बता दे की अखरोट हमारे शरीर के लिए पोस्टिक होता है. साथ ही कई बीमारियों से हमें बचता है. अखरोट के रेगुलर सेवन से लम्बी बीमारी भी धीरे-धीरे किनारे होने लगती है. और आप पाएंगे की आपकी सभी बीमारी जड़ से दूर हो चुकी है.

अखरोट के फायदे का लुफ्त आप घर में उठा सकते है और इसे बेहद आसान तरीके से बनाया जा सकता है.

Next Story