
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- YouTube Music: यूट्यूब...
YouTube Music: यूट्यूब म्यूजिक सुनने वालों को अब इस फीचर के लिए चुकाने पड़ेगें पैसे

YouTube Music: यूट्यूब म्यूजिक का फ्री में लुफ्त उठाने वालों को अब वीडियो देखने के लिए पैसे देने पड़ेगें। फ्री में सिर्फ ऑडियो ही सुन सकेंगे, यानी के म्यूजिक के साथ फ्री में वीडियो फीचर बंद। अब ये सुविधा उन्ही लोगों को मिलेगी जो यूट्यूब का प्रीमियम पैकेज की मेम्बरशिप लेंगे। ये नए बदलाव 3 नवंबर से एक्टिव हो जाएंगे सबसे पहले ये कैनाडा में रोले आउट होगा। और बाद में भारत सहित बाकि देशों में रोल आउट होगा लेकिन कब होगा इसकी कोई तारिख तय नहीं की गई है।
ये सब भी फ्री में बंद
सिर्फ फ्री में वीडियो देखने वाला फीचर बंद नहीं हो रहा है। बल्कि जिन यूज़र्स ने यूट्यूब प्रीमियम सब्स्क्राइब नहीं किया है उनके लिए म्यूजिक ऑन डिमांड वाला फीचर भी बंद कर दिया गया है। और ना ही फ्री में गाना सुनने वालों को अनलिमिटेड स्किप का ऑप्शन मिलने वाला है। हां लेकिन यूट्यूब में डेडिकेटेड मूड मिक्स का आनंद बराबर मिलता रहेगा। इसमें वर्कआउट और कम्यूट मिक्स के साथ हज़ारों प्लेलिस्ट भी शामिल हैं. जो पहले की तरह विज्ञापनों के साथ चलते रहेंगे। और फ्री यूज़र्स ने कुछ गाने अपलोड किए हैं तो उनकों भी बिना किसी परेशानी के साथ सुना जा सकेगा।
फ्री वालों को सिर्फ इतना ही मिलेगा
फ्री में यूट्यूब चलाने वालों को सिर्फ बैकग्राउंड म्यूजिक का मजा मिलेगा इसके अलावा मिक्स को भी फ्री में सुना जा सकता है। वो अपने मूड के हिसाब से म्यूजिक का मजा ले सकते हैं लेकिन बार बार ऐड आते रहेंगे। फ्री में यूट्यूब में मौजूद बाकि गानों और प्लेलिस्ट को भी सुना जा सकता है।
प्रीमियम मेम्बरशिप में क्या मिलेगा
जिन्होंने यूट्यूब म्यूजिक के लिए प्रीमियम मेम्बरशिप ली है उनको अनलिमिटेड ऑन डिमांड सॉन्ग्स, म्यूजिक के साथ वीडियो और जितनी बार चाहें उतनी बार स्किप का ऑप्शन मिलता है। और सबसे बढ़िया बात प्रीमियम मेम्बरशिप में कोई एड नहीं आता.