एंटरटेनमेंट

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma फेम आत्माराम की पत्नी शो में अचार पेपर बेचती है, असल में है करोड़पति

Monika Tripathi | रीवा रियासत
26 Dec 2021 2:00 AM IST
Updated: 2021-12-25 20:31:19
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma फेम आत्माराम की पत्नी शो में अचार पेपर बेचती है, असल में है करोड़पति
x
शो में आत्माराम की पत्नी का किरदार निभाते हुए माधवी भिंडे की असल जिंदगी काफी लग्जरी से भरी हुई है।

आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी माधवी भिंडे Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma शो में अचार पापड़ का बिजनेस करती हुई दिखाई देती है। वह अपनी एक्चुअल लाइफ में भी एक कामयाब बिजनेस वूमेन (Business women) है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह करोड़ों का बिजनेस करती हैं । शो में आत्माराम की पत्नी का किरदार निभाते हुए माधवी भिंडे की असल जिंदगी काफी लग्जरी (Luxury) से भरी हुई है। इस शो में माधुरी भिंडे का किरदार सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) ने निभाया है

इंटरटेनमेंट (Entertainment) में लोगों को कॉमेडी (Comedy) बेहद पसंद आती है। इस शो में सबसे पुराना और बेहद पॉपुलर कॉमेडी शो Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma है। इस शो के हर एक किरदार लोगों को अपने एक्टिंग के जरिए गुदगुदाते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। इस शो के किरदार में दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता ,शैलेंद्र लोढ़ा के अलावा और भी किरदार जो लोग काफी पसंद करते है। इनकी खबरें हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है। इसी शो की एक किरदार को जो लोग काफी पसंद करते हैं। वो आत्माराम तुकाराम भिड़े (Atmaram Tukaram Bhide) की पत्नी माधवी भिंडे है। माधवी अपनी जबरदस्त एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में राज कर रही है । शायद बहुत कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि माधवी भिंडे अपनी असल जिंदगी में भी एक सफल बिजनेस वूमेन (Business women) रही है। वह अपने एक बिजनेस से करोड़ों रुपए कमाती है।

माधवी भिड़े (Madhavi Bhide) का किरदार लोगों को पिछले 13 साल से इंटरटेन कर रहा है। माधवी यानी सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) एक कामयाब बिजनेस वूमेन भी है। वह पिछले कई सालों से डिजाइनिंग का बिजनेस (Business of designing) खुद संभाल रही है। इस बिजनेस से सोनालिका करोड़ो रुपए की कमाई करती हैं। इस शो में सोनालिका (Sonalika) का किरदार एक मिडिल क्लास महिला के रूप में है, लेकिन असल जिंदगी में सोनालिका करोड़ों की मालकिन है, और इनकी लाइफ लग्जरी से भरी हुई है।

शोज और बिजनेस के अलावा सोनालिका स्पॉन्सर्स (Sponsors) से भी पैसा कमाती है। सोनालिका जोशी ने मुंबई के पॉश इलाके में 3 BHK फ्लैट खरीदा हुआ है। और यह फ्लैट खरीदने से पहले पति समीर जोशी और बेटी आर्या के साथ वह बोरीवली के 1 BHK फ्लैट में किराए पर रहकर गुजर-बसर करती थी। सोनालिका वास्तु में बहुत विश्वास करती है। यही वजह है कि उनके घर की हर एक चीज वास्तु के अनुसार ही रखी गई है।

सोनालिका के करोड़ों बिजनेस है यहां तक तो चलिए ठीक है, लेकिन क्या आपको पता है ? इस सोनालिका को महंगी गाड़ियों का बेहद शौक है। यही वजह है कि उनके पास शानदार घर के अलावा कई लग्जरियस गाड़ियों का कलेक्शन (Luxury car collection) भी है। सोनालिका के पास आज के समय में 18 लाख की कीमत की MG Hector, Swanky Maruti और टोयोटा इटियॉस (Toyota Etios) जैसी किफायती गाड़ियां हैं।

सोनालिका ने 5 अप्रैल 2004 समीर जोशी के साथ सात फेरे लिए थे और इनकी एक बेटी भी है। अपनी बेटी आर्या जोशी की फोटो सोनालिका अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।

Next Story