एंटरटेनमेंट

शाहिद कपूर से पत्नी मीरा ने कराया खास चैलेंज, टैलेंट देख हुई हतप्रभ

Manoj Shukla
8 March 2021 2:26 PM IST
शाहिद कपूर से पत्नी मीरा ने कराया खास चैलेंज, टैलेंट देख हुई हतप्रभ
x
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एवं मीरा राजपूत (Meera Rajput) बाॅलीवुड के पावर कपल हैं। अक्सर ये सितारे अपनी एक्टिविटी से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अब हाल ही में मीरा राजपूत ने पति शाहिद के साथ एक वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट किया हैं।

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एवं मीरा राजपूत (Meera Rajput) बाॅलीवुड के पावर कपल हैं। अक्सर ये सितारे अपनी एक्टिविटी से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अब हाल ही में मीरा राजपूत ने पति शाहिद के साथ एक वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट किया हैं। जिसमें वह पति से खास चैलेंज करवाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पत्नी द्वारा दिए गए चैंलेंस को शाहिद कपूर बेहद ही शानदार तरीके से करते हैं। जिसे देखकर मीरा हतप्रभ रह जाती हैं। मीरा एवं शाहिद का यह चैलेंज इनके फैंस को खूब भा रहा है।

सेंटर आॅफ ग्रेविटी का कराया चैलेंज

वीडियो में शाहिद कपूर को सबसे पहले घुटनों के बल बैठने को कहती हैं। फिर हाथ के बल दोनों आते हैं। इसके बाद हाथों को गालों पर लगाते हैं फिर शाहिद एवं मीरा दोनों हाथों को पीछे करते हैं। सेंटर आॅफ ग्रेविटी चैलेंज को पत्नी मीरा के साथ शाहिद बखूबी करती हैं जिससे मीरा खुश हो जाती हैं और वह हंसने लगते हैं। मीरा ने यह वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया हैं। जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे है और अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

मिल रही जमकर तारीफे

पत्नी के साथ शाहिद को यह चैलेंज करते देख फैंस दोनों कपल की जमकर तारीफे कर रहे हैं। वीडियो में एक फैंस ने कमेंट किया कि आप दोनों ही बेहद शानदार कपल हैं। मिस्टर कपूर आप बेहद ही स्मूद आॅपरेटर हो। आपने कमाल कर दिया। सोशल मीडिया में तेजी से शाहिद एवं मीरा का यह वीडियो देखा जा रहा हैं।

मीरा के जमकर फैंस

बताते चले कि मीरा भले ही फिल्मी दुनिया भले ही एक्ट्रेस नजर न आती हो, लेकिन वह उनकी सोशल मीडिया में जमकर फैंस फालोइंग हैं। जहां मीरा आए दिन अपनी एक्टिविटी, ब्यूटी टिप्स आदि को शेयर करती रहती हैं। जिसे उनके फैंस खूब पसंद करते हैं।

जर्सी में नजर आएंगे शाहिद

शाहिद कपूर फिल्म कबीर सिंह के बाद से अब तक एक भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। उनकी जल्द ही फिल्म जर्सी रिलीज होगी। जो कि स्पोर्ट्स ड्रामा बेस्ड होगी। जिसकी शूटिंग शाहिद कम्पलीट कर चुके हैं। इस फिल्म से उनका कई लुक अब तक सामने आ चुका हैं। इस फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे।

साल 2021 में इन अभिनेत्रियों का होगा जलवा, रिलीज होंगी एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में

Hema Malini ने लगवाई कोविड-19 की वैक्सीन, एक दिन पहले सैफ लगवा चुके हैं यह वैक्सीन

खड़े ट्रक से भिड़ी स्कार्पियों, एक ही परिवार 6 लोगों की मौत

Next Story