एंटरटेनमेंट

भारत में जबरदस्त कमाई करने वाली ये फिल्म विदेशों में क्यों हुई बैन, वजह जान दंग रह जायेंगे आप!

भारत में जबरदस्त कमाई करने वाली ये फिल्म विदेशों में क्यों हुई बैन, वजह जान दंग रह जायेंगे आप!
x

बॉलीवुड मूवीज 

बॉलीवुड की ये शानदार फिल्मे विदेश में बैन कर दी गई थी.

बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्में जिन्होंने भारत में तो खूब कमाई की लेकिन उन्हें किसी न किसी कारण से विदेशों में बैन कर दिया कर दिया गया था।

द डर्टी पिक्चर

एक्ट्रेस विद्या बालन, नसरुद्दीन शाह की फिल्म द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture) को विदेशों में बैन कर दिया था। यह फिल्म सिल्क स्मिता के जीवन को लेकर बनाई गई थी और इसमें बहुत अधिक बोल्डनेस दिखाई जाने की वजह सिर्फ फिल्म को कुवैत में बैन कर दिया गया था।

ओह माय गॉड

मिथुन चक्रवर्ती, अक्षय कुमार और परेश रावल की बॉलीवुड की फिल्म ओ माय गॉड (Oh My God) को काफी सराहा गया। यह फिल्म अंधविश्वास और रूढ़िवादिता पर आधारित थी। भारत में इस फिल्म को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन हुए।वही मिडल ईस्ट देशों मैं तो इसको पूरी तरह का बैन कर दिया था।

पैडमैन

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन (Padman) को भारत में काफी पसंद किया गया, लेकिन पड़ोसी देश यानी कि पाकिस्तान में इस पर बैन लगा दिया गया।

रांझणा

रांझणा (Raanjhanaa) फिल्म को भारत में तो रिलीज किया गया लेकिन पाकिस्तान में इस फिल्म को बैन झेलना पड़ा । इस फिल्म की कहानी में जोया (सोनम कपूर ) दो हिंदू और लड़कों से कर बैठती है ।यही वजह है कि पाकिस्तान उन्हें इस फिल्म को बैन किया गया।

बॉम्बे

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अब तक की सबसे शानदार मूवीस में एक मूवी बॉम्बे (Bombay) का नाम भी दर्ज है यह फिल्म मुंबई दंगों पर आधारित थी। इस फिल्म की रिलीजिंग के दौरान देश में कई हिंसक घटनाएं घटित होने लगी। इस कारण से सिंगापुर में इस फिल्म को लेकर बैन झेलना पड़ गया था।

बेल बॉटम

करोना के बाद रिलीज की गई अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) को भी बैन का सामना करना पड़ा।तीन अरब देशों के सेंसर बोर्ड ने बेल बॉटम फिल्म में फिल्माए गए एक सीन पर आपत्ति जताई थी ,जिसके चलते इस फिल्म पर रोक लगा दी गई थी।

उड़ता पंजाब

पंजाब में हो रहे नशे और ड्रग्स की समस्या पर आधारित फिल्म उड़ता पंजाब (Udta Punjab)को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। इसके पीछे वजह फिल्म में बेवजह की गालियां थी।

बेबी

इस लिस्ट में अक्षय कुमार की कई फिल्म में शामिल की गई थी जिनमें एक फिल्म बेबी (Baby) भी शामिल है उसको पाकिस्तान ने बैन लगाया। पाकिस्तान सरकार का आरोप था कि इस फिल्म के जरिए उनके देश की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई है

तेरे बिन लादेन

अलकायदा चीफ लादेन पर बनी फिल्म तेरे बिन लादेन (Tere Bin Laden) को भी पड़ोसी देश पाकिस्तान ने बैन किया था

देल्ही बेली

आमिर खान के भांजे इमरान खान की फिल्म देली बेली (Delhi Belhi) को बैन करने की वजह इस फिल्म में गालियों की होना बताया गया । इस फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिला था इस फिल्म को नेपाल में भी बैन किया गया था।

Article By: Monika Tripathi

Next Story