
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Why do movies always...
Why do movies always release on Fridays: फ़िल्में हमेशा शुक्रवार को ही क्यों रिलीज होती हैं?

Why do movies always release on Fridays: आपने फ़िल्में तो कई देखीं होगी और फ्राइडे नाइट में फर्स्ट डे थर्ड शो भी अटेंड किया होगा लेकिन कभी ये सोचा है कि भारत में बॉलीवुड की फ़िल्में हमेशा शुक्रवार को ही रिलीज क्यों होती हैं? मतलब सोमवार और गुरुवार ने क्या ऐसा बिगाड़ा है जो शुक्रवार को ही इतना भाव दिया जाता है?
देखा जाए तो भारत में कुछ स्पेशल दिन जैसे होली, दिवाली, क्रिसमस, ईद, इंडिपेंडेंस डे, रिपब्लिक डे को छोड़ दें तो सभी फ़िल्में हमेशा शुक्रवार को ही थिएटर्स में रिलीज होती हैं. जबकि OTT में रिलीज करने के लिए सिर्फ तारिख तय की जाती है दिन कौन सा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
फ़िल्में हमेशा शुक्रवार को क्यों रिलीज होती हैं?
भारत की सिनेमा इंडस्ट्री ने ना सिर्फ अमेरिका के एक शहर जिसका नाम Hollywood है उससे नकल करके Bollywood बनाया बल्कि उनकी रिलीज डेट भी कॉपी कर ली. वैसे फिल्मों को कॉपी करने में बॉलीवुड का कोई जवाब नहीं है। लोगों का कहना है कि हॉलीवुड की एक फिल्म जिसका नाम है Gone With The Winds यह 15 दिसम्बर 1939 को रिलीज हुई थी और इत्तेफाक से यह दिन शुक्रवार का था. लेकिन ऐसा नहीं है कि भारत में फ़िल्में तभी से शुक्रवार को रिलीज होना शुरू हुईं, भारत में 50 के दशक तक फ़िल्में शुक्रवार को रिलीज डेट परमानेंट नहीं रहती थीं, कभी भी किसी भी दिन फिल्म रिलीज हो जाती थी।
भारत में नील कमल नाम की फिल्म 24 मार्च 1947 को रिलीज हुई थी वह दिन सोमवार का था. लेकिन फिल्म मुग़ल-ए-आजम ऐसी पहली फिल्म थी जो शुक्रवार के दिन 5 अगस्त 1960 को रिलीज हुई थी.
शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने की असली वजह क्या है
उस समय टीवी तो था नहीं, लोगों के पास सिनेमा जाने का समय नहीं था लेकिन उस दौर में जब नई-नई फ़िल्में बनाना शुरू हुई थीं तब बॉलीवुड फिल्मों का बड़ा क्रेज था. हर कोई राजेश खन्ना बनकर घूमता था. असल में मुंबई में स्माल स्केल इंडस्ट्री के लोग अपने कर्मचारियों को शुक्रवार के दिन हाफ डे लीव देने लगे थे, ताकि वो लोग अपने परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए जा सकें।
शुक्रवार वीक एन्ड का पहला दिन होता है, कह लीजिये की सप्ताह का लास्ट वर्किंग डे, ज़्यादातर स्कूल और दफ्तरों में शनिवार और रविवार के दिन छुट्टी होती है. इसी लिए शुक्रवार को फिल्म रिलीज होती है. तभी तो फ्राइडे नाइट में इंसान अच्छे से इंजॉय कर पाता है।
इसके आलावा एक ये भी कारण है कि शुक्रवार का दिन देवी मां लक्ष्मी का दिन होता है, प्रोड्यूसर्स ये मानते हैं कि देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी