एंटरटेनमेंट

जब फिल्म की शूटिंग करते वक़्त एक्टर पुनीत का घूँसा अमिताभ के मुँह में लगते ही अमिताभ स्टील की टेबल पर गिरे और डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया फिर ऐसा हो गया था पत्नी जया बच्चन का हाल....

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:37 AM GMT
जब फिल्म की शूटिंग करते वक़्त एक्टर पुनीत का घूँसा अमिताभ के मुँह में लगते ही अमिताभ स्टील की टेबल पर गिरे और डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया फिर ऐसा हो गया था पत्नी जया बच्चन का हाल....
x
जब फिल्म की शूटिंग करते वक़्त एक्टर पुनीत का घूँसा अमिताभ के मुँह में लगते ही अमिताभ स्टील की टेबल पर गिरे और डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर

जब फिल्म की शूटिंग करते वक़्त एक्टर पुनीत का घूँसा अमिताभ के मुँह में लगते ही अमिताभ स्टील की टेबल पर गिरे और डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया फिर ऐसा हो गया था पत्नी जया बच्चन का हाल….

मुंबई: बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की जिंदगी संघर्षो से भरी रही है. अमिताभ के जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव आये थे. लेकिन एक वक़्त ऐसा भी आया जब उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर फ़ैल गई. फिर इसके बाद पत्नी जया बच्चन का जो हाल हुआ वो चौका देने वाला था.

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्मे दी. अमिताभ की बहु ऐश्वर्या रॉय दुनिया की सबसे खूबसूरत होने का अवार्ड भी पा चुकी है.

अमिताभ बच्चन के अफेयर की बात करे तो कई बार रेखा के साथ उनका नाम जोड़ा गया. बताया जाता है की रेखा और अमिताभ के प्यार का सारे बॉलीवुड में हल्ला था. हालांकि जया बच्चन के शादी होने के बाद अमिताभ ने रेखा से किनारा काटना चाहा। लेकिन रेखा तभी उन्हें प्यार करती रही और फिर बीच में जया बच्चन ने आकर सब संभल लिया और रेखा को अमिताभ की जिंदगी से हमेशा दूर कर दिया।

अभिनेता शाहरुख खान ने गौरी को पाने के लिए पहली बार क्या कहां था, पढ़कर हो जाएगे हैरान

सभी के दिलो में राज करने वाले अमिताभ के लिए सब उस वक़्त रोने लगे जब पता चला अमिताभ बच्चन इस दुनिया में नहीं रह गए. जानकारी के मुताबिक फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान एक्टर पुनीत के द्वारा मुँह में मारे गए घूंसे से अमिताभ बच्चन गिर गए जिससे स्टील की टेबल पर गिरने से उनके पेट से खून बहने लगा. खून रुकने का नाम नहीं ले रहा था इसी बीच अमिताभ को अस्पताल ले जाना पड़ा.

जब फिल्म की शूटिंग करते वक़्त एक्टर पुनीत का घूँसा अमिताभ के मुँह में लगते ही अमिताभ स्टील की टेबल पर गिरे और डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया फिर ऐसा हो गया था पत्नी जया बच्चन का हाल....

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ के पेट से खून बहने के कारण डॉक्टरों ने तुरंत ऑप्रेशन करने का ऐलान किया। इस बीच पता चला की अमिताभ के पेट की झिल्ली और छोटी आंत फट चुकी थी. 1982 में हुए इस हादसे से पूरा बॉलीवुड सकते में आ गया. फिर ऑप्रेशन के एक दिन बाद अमिताभ को निमोनिया हो गया. जिसके बाद उनका बैंगलोर में फिर ओप्रशन हुआ जिसके बाद सभी सलामती की दुआ करने लगे.

जानकारी के मुताबिक लगातार चल रहे ओपरेशन से डॉक्टर ने हारी मान ली और अमिताभ को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जया बच्चन अमिताभ के पैर पकड़ कर रोने लेगी इसी बीच अमिताभ की उंगलियों ने हरकत की फिर जया ने कहा कोशिश करिये ये ठीक हो जायेंगे। हॉस्पिटल के बाहर हजारो की भीड़ इकठ्ठा हो चुकी थी और सभी की दुआ से एक बार फिर अमिताभ खड़े हो गए.

मिर्जापुर वेब सीरीज में गुड्डू पंडित की बहन बनने वाली सीधी-सादी डिम्मी की हॉटनेस देख आप खो बैठेंगे होश…

पाकिस्तान की इस महिला अफसर के पीछे पागल है पूरी दुनिया, बॉलीवुड की सारा एवं कैटरीना भी इनकी सुंदरता के आगे है फेल

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story