एंटरटेनमेंट

गलत एंगल से जब Aishwarya Rai की तस्वीर खींचना फोटोग्राफर को पड़ा महंगा, भड़के Abhishek ने डिलीट करवाई फोटो

Manoj Shukla
8 Sept 2021 10:33 PM IST
गलत एंगल से जब Aishwarya Rai की तस्वीर खींचना फोटोग्राफर को पड़ा महंगा, भड़के Abhishek ने डिलीट करवाई फोटो
x
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की गलत एंगल से तस्वीर लेना एक बार फोटोग्राफर को महंगा पड़ गया था। गुस्साएं अभिषेक बच्चन ने फोटोग्राफर की क्लास लगाते हुए उक्त तस्वीरें डिलीट करवाई।

मुम्बई। बॉलीवुड सितारों की लाइफ लाइम लाइट से भरी होती हैं। यह जब भी कहीं दिखते हैं फोटोग्राफर इनकी तस्वीरें लेने होड़ लगा देते हैं। ये सितारे भी तस्वीरें देते समय काफी सजग रहते हैं। लेकिन कई मौके ऐसे आ जाते हैं कि इनकी तस्वीरें गलत एंगल में फंस जाती हैं। जिसके चलते कई बार इन सितारों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। बॉलीवुड सितारों की कई ऐसी अब तक तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। जिसमें इन्हें कैमरे के गलत एंगल का शिकार होना पड़ा हैं। इन तस्वीरों को लेकर इन्हें कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है। ऐसे ही एक बार ऐश्वर्या राय फोटोग्राफर के गलत एंगल फोटोशेसन का शिकार हो गई थी। जिस पर अभिषेक ने जमकर गुस्सा जाहिर करते हुए उक्त फोटो को डिलीट भी करवाई थी।


दरअसल यह वाक्या उस समय हुआ जब ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) महशूर डिजाइनर मनीष मलहोत्रा के घर से निकली रही थी। जैसे ही ऐश्वर्या मनीष के घर से निकली पैपराजी ने उन्हें घेर लिया, और उनकी तस्वीर लेने लगे। कार में बैठी ऐश्वर्या राय की कुछ तस्वीरें गलत एंगल में फंस गई। कार में दूसरी ओर बैठे अभिषेक बच्चन यह सब नजारा देख रहे थे। लिहाजा उन्होंने तुरंत फोटोग्राफर को अपने पास बुलाया। तस्वीरें देखी और उन सभी तस्वीरों को डिलीट करने को कहा। बावजूद इसके वह तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई। इन तस्वीरों को लेकर ऐश्वर्या राय को जमकर ट्रोल होना पड़ा। बता दें कि इस दरम्यान ऐश्वर्या नीले कलर की डेनिम शार्ट ड्रेस में थी। इन कपड़ों में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थी।

कई सेब्लेस हो चुके हैं शिकार

गलत एंगल की तस्वीरों का शिकार ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अकेले नहीं हुई हैं। बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अब तक फोटोग्राफर के गलत एंगल का शिकार हो चुकी है। जिसमें सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेस शामिल हैं। इन एक्ट्रसों को गलत एंगल की तस्वीर के चलते कई बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है।

Next Story