एंटरटेनमेंट

जब कार्तिक और सारा के बोल्ड सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, कहा इतनी गन्दी सीन....

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:02 PM IST
जब कार्तिक और सारा के बोल्ड सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, कहा इतनी गन्दी सीन....
x
जब कार्तिक और सारा के बोल्ड सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, कहा इतनी गन्दी सीन....मुंबई: बात उस वक़्त की है जब कार्तिक और सारा अपने फिल्म

जब कार्तिक और सारा के बोल्ड सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, कहा इतनी गन्दी सीन....

मुंबई: बात उस वक़्त की है जब कार्तिक और सारा अपने फिल्म LOVE AAJ KAL के प्रमोशन में जुटे थे लेकिन फिल्म के कुछ ऐसे सीन थे जिसमे सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी और कहा इतनी गन्दी सीन पर फिल्म रीलीज नहीं हो सकती है.
बताया जा रहा है की जब फिल्म रीलीज होने वाली थी उसके पहले ही सेंसर बोर्ड ने कई सीन काट दी जिसमें कार्तिक और सारा के बीच कुछ इंटिमेट और कुछ किसिंग सीन्स भी नजर आए थे. लोगों ने कार्तिक-सारा की कैमिस्ट्री को काफी पसंद भी किया था.

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

खैर सारा और कार्तिक की जोड़ी को बहुत ज्यादा पसंद किया गया था और फिल्म ने कुछ ख़ास नहीं किया था लेकिन इनकी जोड़ी दर्शको के बीच बहुत ज्यादा फेमस हुई थी. इस फिल्म की रिलीज के ठीक पहले सेंसर बोर्ड ने सिर्फ इसके कुछ सीन्स पर कैंची ही नहीं चलाई बल्कि खबर की मानें तो इस के कई सीन्स को ब्लू करने की बात भी कही है.
इस फिल्म के सारे बोल्ड सीन्स को ब्लू करके सिनेमा हॉल में दिखाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया गया है.

सुशांत सिंह के फार्महाउस पहुंची एनसीबी टीम, ड्रग्स से जुड़े मिले कई अहम सुराग, सीसीटीवी की जा रही जांच

Amazon Brand – Symbol Men’s Boxers

Samsung Galaxy A31

Best Sellers in Beauty

MARKET से ज्यादा सस्ते ONLINE मिलते है घर के डेली यूज़ के सामान

Best Sellers in Baby Products

Best Sellers in Watches

वायरल न्यूज़ के लिए Ajeeblog.com विजिट करिये

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

[signoff]
Next Story