एंटरटेनमेंट

जब ब्रेकअप के बाद रणवीर कपूर एवं कैटरीना ने कई मौकों पर उड़ाया एक-दूसरे का मजाक

Manoj Shukla
28 Jun 2021 9:34 PM IST
जब ब्रेकअप के बाद रणवीर कपूर एवं कैटरीना ने कई मौकों पर उड़ाया एक-दूसरे का मजाक
x
रणवीर कपूर (Ranveer Kapoor) एवं कैटरीना कैफ (katrina kaif) का जब ब्रेकअप हुआ तो यह सितारे एक-दूसरे की सूरत तक देखना नहीं पसंद करते थे।

रणवीर कपूर (Ranveer Kapoor) एवं कैटरीना कैफ (katrina kaif) का जब ब्रेकअप हुआ तो यह सितारे एक-दूसरे की सूरत तक देखना नहीं पसंद करते थे। लेकिन कई मौके ऐसे भी आए जब इन्हें न चाहते हुए प्रमोशन के लिए एकसाथ आना पड़ा। कई मौके पर दोनों एक-दूसरे पर कमेंट करने में पीछे नहीं रहे।

जब ब्रेकअप के बाद रणवीर कपूर एवं कैटरीना ने कई मौकों पर उड़ाया एक-दूसरे का मजाक

एक समय रणवीर कपूर (Ranveer Kapoor) एवं कैटरीना (katrina kaif) एक-दूसरे पर जान छिड़कते थे। दोनों का रिश्ता साल, 6 महीने नहीं बल्कि पूरे 6 सालों तक चला। दोनों की बात शादी तक भी जा पहुंची थी। लेकिन बाद में न जाने क्या हुआ, दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया। जिससे दोनों के फैंस काफी हैरान हुए। ब्रेकअप के बाद दोनों की फिल्म जग्गा जासूस रिलीज हुई। दोनों के मन में एक-दूसरे के प्रति अलग सी भावना आ चुकी थी। जिससे जाहिर है कि दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आने में कतराते थे। बावजूद इसके फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों साथ आना पड़ा। जिसकी खीज साफ कई मौकों पर देखने को मिली।

इग्नोर करते आए नजर

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जग्गा जासूस फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो दोनों एक-दूसरे को इग्नोर करते नजर आए। दोनों एक-दूसरे से नजरे नहीं मिला रहे थे। कैमरे में दोनों हरकतें कैद हुई थी। जिसकी जमकर उस समय चर्चा हुई थी।

आलिया को डेट कर रहे रणवीर

वैसे रणवीर कपूर (Ranveer Kapoor) का नाम बाॅलीवुड में कई एक्ट्रेसों के साथ जुड़ चुका हैं। लेकिन समय के साथ सभी से ब्रेकअप भी होता गया। अब हाल ही में रणवीर कपूर आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। दोनों की कई बार शादी की खबरें भी सामने आ चुकी हैं। एकात बार तो शादी के कार्ड छपने तक की खबरें सामने आई। तो कई बार यह भी खबरें आई कि कोरोना न होता तो अब तक दोनों की शादी हो गई होती। रणवीर एवं आलिया की शादी भले ही अभी तक न हुई हो, लेकिन दोनों अक्सर एक-दूसरे को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं।

Next Story