एंटरटेनमेंट

जब राजेश खन्ना ने अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना से कहा एक समय में 4 बॉयफ्रेंड बनाओ, साथ में ट्विंकल को शराब भी पिलाई थी...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:16 PM IST
जब राजेश खन्ना ने अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना से कहा एक समय में 4 बॉयफ्रेंड बनाओ, साथ में ट्विंकल को शराब भी पिलाई थी...
x
जब राजेश खन्ना ने अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना से कहा एक समय में 4 बॉयफ्रेंड बनाओ, साथ में ट्विंकल को शराब भी पिलाई थी...

जब राजेश खन्ना ने अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना से कहा एक समय में 4 बॉयफ्रेंड बनाओ, साथ में ट्विंकल को शराब भी पिलाई थी…

मुंबई: बॉलीवुड हिंदी सिनेमा में 'काका' के नाम से मशहूर एक्टर राजेश खन्ना की मृत्यु को लगभग 8 साल हो गए. इस बीच राजेश खन्ना की यादे हमेशा सभी के दिल में बसी हुई है. 180 से ज्यादा फिल्मो में काम करने वाले राजेश खन्ना ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी थी. आज हम आपको राजेश खन्ना और उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना का एक किस्सा सुनाने जा रहे है. जिसे खुद राजेश की बेटी ट्विंकल ने 2019 में फादर्स डे के मौके पर शेयर किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश खन्ना उस वक़्त के बड़े सुपरस्टारों में से एक थे जिनके पास अपर्याप्त दौलत थी. जानकारी के मुताबिक उस वक़्त बड़े स्टारों के पास गाड़ी नहीं थी. वही राजेश खन्ना के पास एक से एक महंगी लक्सरी कार थी. 23 साल की उम्र में ही बेसुमार दौलत हासिल कर राजेश खन्ना ने अपना नाम बॉलवुड में कायम कर लिया था.

बिग बाॅस 14 : सलमान खान पर भड़के अभिनव शुक्ला, कहा-मुझे अभी के अभी घर जाना है!

सन 1973 में एक्ट्रेस डिंम्पल कपाड़िया से शादी करने के बाद राजेश खन्ना को दो बेटियां हुई थी. जिनका नाम क्रमशः ट्विंकल खन्ना और रिंक्की खन्ना है. जानकारी के मुताबिक कुछ साल साथ रहने के बाद डिंम्पल कपाड़िया राजेश खन्ना से अलग रहने लगी थी. यहाँ तक की डिंम्पल ने राजेश से तलाक़ तक नहीं लिया था. इस बीच कई साल अलग रहने के बाद सन 2012 में राजेश खन्ना की मृत्यु हो गई.

राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल ने एक किस्सा शेयर करते हुए लिखा की मुझे याद है उस वक़्त मै छोटी थी और मेरे पिता राजेश खन्ना मुझे बहुत ज्यादा प्यार करते थे. इस बीच उन्होंने मुझसे पूंछा की क्या कोई तुम्हरा बॉयफ्रेंड है ? मैंने जब न किया तो उन्होंने कहा चलो अच्छी बात है. लेकिन बेटा ट्विंकल एक बात याद रखना एक साथ 4 बॉयफ्रेंड बनाना जिससे दिल टूटने में दर्द नहीं होता है. पिताजी की ये सलाह सुन मुझे हसी आ रही थी. ट्विंकल ने आगे कहा की पहली बार मुझे शराब मेरे पिता ने ही पिलाई थी. ट्विंकल ने कहा की वो पहले इंसान थे जिन्होंने मुझे शराब की पहली घूँट पिलाई थी. ट्विंकल ने लिखा की आज भी वो पल याद कर मुझे रोना आता है. मुझे पिताजी की बहुत याद आती है.

अर्जुन और मलाइका को देख भड़के लोग, कहने लगे इन्हे चप्पल से मारो…

जब ट्वींकल एवं बाॅबी देओल की इस खबर को भड़क उठे अक्षय कुमार, रखने लगे थे नजर!

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Next Story