
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- जब नसरूद्दीन शाह ने...
जब नसरूद्दीन शाह ने Rajesh Khanna को कह दिया था घटिया एक्टर, फिर ट्वींकल ने ऐसे लगाई थी क्लास

नसरूद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) एक मंझे हुए अभिनेता हैं। वह फिल्मों के साथ ही कई बार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। ऐसा ही एक बयान नसरूद्दीन शाह ने बीते जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को लेकर दे दिया था। शाह के इस बयान ने खूब तूल पकड़ा। नसरूद्दीन शाह के इस बयान की खूब आलोचना हुई। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बेटी ट्वींकल भी नसरूद्दीन शाह के इस बयान पर जमकर भड़की और उन्होंने एक्टर को करारा जवाब दिया। तो चलिए जानते है क्या है पूरा मामला।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह पूरा मामला साल 2016 का हैं। जब नसरूद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री का स्तर गिराने में राजेश खन्ना का पूरा योगदान था। आगे वह कहते है कि आजकल फिल्में इसलिए अच्छी नहीं बनती है क्योंकि 70 के दशक में राजेश खन्ना ने फिल्मों का स्तर गिरा दिया है। वह एक बेहद साधारण दर्जे के एक्टर थे। 60 के बाद 70 दशक आया। उस दशक के राजेश खन्ना (Naseeruddin Shah) सुपरस्टार थे।
वह चाहते थे तो कुछ कर सकते थे। लेकिन उन्होंने इस क्षेत्र में कुछ नहीं किया। शाह कहते है कि उस जमाने की फिल्मों में न कोई कहानी होती थी और न ही एक्टिंग। एक लाल कमीज पहनाकर कश्मीर की वादियों में शूट कर लिया जाता था। 70 के दशक से ही म्यूजिक, स्क्रिप्ट एवं एक्टिंग का क्षेत्र बिगड़ने लगा था। आगे शाह कहते है कि राजेश खन्ना 70 के दशक में आए और सफल हो गए। मेरे विचार से राजेश खन्ना एक सीमित एक्टर थे। या यूं कहे कि वह घटिया एक्टर थे। नसीर का जब यह बयान सामने आया तो जमकर बवाल मचा।
कई लोगों ने उनके इस बयान की जमकर आलोचना की। राजेश खन्ना (Naseeruddin Shah) की बेटी ट्वींकल नसीर के इस बयान पर जमकर गुस्सा हुई। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि अगर आप जिंदा इंसान की इज्जत नहीं कर सकते है तो कम से कम जो इस दुनिया में नहीं है उसकी तो कर ही सकते हैं। खबरों की माने तो ट्वींकल के आपत्ति के बाद नसरूद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने खन्ना परिवार से माफी तो मांगी, लेकिन वह अपने बयान से नहीं मुकरे। बता दें कि राजेश खन्ना साहब की 18 जुलाई 2012 को मुम्बई में निधन हो गया था। निधन के समय राजेश खन्ना की उम्र 70 साल थी।