एंटरटेनमेंट

जब Karishma Kapoor ने Abhishek Bachchan से कहा- मुझसे शादी तभी कर सकते हो जब घर छोड़ोगे, फिर अभिषेक ने किया ये..

जब Karishma Kapoor ने Abhishek Bachchan से कहा- मुझसे शादी तभी कर सकते हो जब घर छोड़ोगे, फिर अभिषेक ने किया ये..
x
जब Karishma Kapoor ने Abhishek Bachchan से कहा- मुझसे शादी तभी कर सकते हो जब घर छोड़ोगे, फिर अभिषेक ने किया ये..मुंबई : बॉलीवुड के माने जाने एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हाल ही में वेब सीरीज करने में व्यस्त है. भले ही फ़िल्मी दुनिया के अभिषेक बच्चन का करियर असफल रहा है. लेकिन वेब सीरीज में इन्होने धमाकेदार वापसी की है. अभी हाल ही में Breathe: Into the Shadows में शानदार एक्टिंग करके अभिषेक ने फैंस का दिल जीत लिया. आज हम आपको एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से जुड़ा किस्सा बताने जा रहे है. 

जब Karishma Kapoor ने Abhishek Bachchan से कहा- मुझसे शादी तभी कर सकते हो जब घर छोड़ोगे, फिर अभिषेक ने किया ये..

मुंबई : बॉलीवुड के माने जाने एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हाल ही में वेब सीरीज करने में व्यस्त है. भले ही फ़िल्मी दुनिया के अभिषेक बच्चन का करियर असफल रहा है. लेकिन वेब सीरीज में इन्होने धमाकेदार वापसी की है. अभी हाल ही में Breathe: Into the Shadows में शानदार एक्टिंग करके अभिषेक ने फैंस का दिल जीत लिया. आज हम आपको एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से जुड़ा किस्सा बताने जा रहे है.

5 साल के रिलेशनशिप में थे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करिश्मा कपूर बॉलीवुड की मानी जानी एक्ट्रेस है. यही नहीं एक्ट्रेस करीना कपूर की बड़ी बहन करिश्मा भले ही बॉलीवुड से बाहर जा चुकी हो लेकिन आज भी इनका किस्सा याद किया जाता है. फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' जैसे सफल फिल्म करने के बाद करिश्मा को कई फिल्मे मिली. लेकिन शादी के बाद ब्रेक लेने पर इन्हे बॉलीवुड में काम मिलना बन्द हो गया. आपको बता दे की अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया था.

ऐसी हुई थी मुलाक़ात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक और करिश्मा की मुलाक़ात अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन की शादी में हुई थी. इस दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे. लगभग 5 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया.

करिश्मा ने रखी थी शादी के लिए ये शर्त

बताया जाता है की 5 साल डेट करने के बाद अभिषेक और करिश्मा ने जब शादी करने का फैसला किया तो शादी के लिए सभी राजी भी हो गए. बताया जाता है की अभिषक और करिश्मा की सगाई भी हो गई थी. सगाई के बाद करिश्मा ने अभिषेक के सामने एक ऐसी शर्त रख दी जिसकी कल्पना खुद अभिषेक ने नहीं की थी.

बता दे की करिश्मा ने अभिषेक से कहा की वो उनसे तभी शादी करेंगी जब वो घर छोड़कर उनके साथ रहेंगे. करिश्मा की बात सुन अभिषेक दंग रह गए. उन्होंने जवाब देते हुए कहा की वो अपने माता-पिता को छोड़कर कही नहीं जायेंगे. बस इस बात को लेकर दोनों का रिश्ता टूट गया. हालांकि इस बात की कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है.

Next Story