एंटरटेनमेंट

जब कपिल शर्मा ने अभिषेक से कहा ऐश्वर्या मैम आपकी पत्नी है, सख्ते में आ गए एक्टर, फिर ऐसे दिया रिएक्शन

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:12 PM IST
जब कपिल शर्मा ने अभिषेक से कहा ऐश्वर्या मैम आपकी पत्नी है, सख्ते में आ गए एक्टर, फिर ऐसे दिया रिएक्शन
x
द कपिल शर्मा शो टीवी जगत का सबसे बड़ा पाॅपुलर शो हैं। इस शो में आए दिन बाॅलीवुड स्टार, टीवी स्टार एवं अन्य सेलीब्रिटी आते रहते हैं।

जब कपिल शर्मा ने अभिषेक से कहा ऐश्वर्या मैम आपकी पत्नी है, सख्ते में आ गए एक्टर, फिर ऐसे दिया रिएक्शन

द कपिल शर्मा शो टीवी जगत का सबसे बड़ा पाॅपुलर शो हैं। इस शो में आए दिन बाॅलीवुड स्टार, टीवी स्टार एवं अन्य सेलीब्रिटी आते रहते हैं। इस वीक इस शो में बाॅलीवुड के दो दिग्गज कलाकार शिरकत करने वाले हैं। जिसका एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। प्रोमो वीडियो में अजय देवगन एवं अभिषेक बच्चन इंट्री मारते हैं। तो कपिल शर्मा उनका बड़े अदब से स्वागत करते हैं। इसके बाद शुरू होता है कपिल शर्मा की काॅमेडी का सिलसिला।

जब कपिल शर्मा ने अभिषेक से कहा ऐश्वर्या मैम आपकी पत्नी है, सख्ते में आ गए एक्टर, फिर ऐसे दिया रिएक्शन

सबसे पहले कपिल शर्मा कहते है कि आप दोनों आज फिट बहुत लग रहे हो, लाॅकडाउन में जिम ज्यादा किया या घर के काम ज्यादा करने पड़े हैं। जिस पर अभिषेक कहते हैं कि हमने कोरोना ज्यादा किया है। आगे कपिल अभिषेक से कोरोना पाॅजिटिव होने की बात कहते हैं तब अभिषेक उस दौरान का एक रोचक वाक्या बताते हैं। अभिषेक कहते है कि जब मेरी रिपोर्ट् कोरोना पाॅजिटिव आई तो अजय देवगन ने मुझे फोन किया और जमकर डांटा। उन्होंने ये क्या हो गया यार, क्या कर दिया तुमने।

बिग बाॅस 14: राखी सावंत को अभिनव शुक्ला ने पहनाई साड़ी, मां की हालत देख फूट-फूटकर रोई राखी

आगे अभिषेक कहते है कि तब मुझे याद आया कि 5-6 दिन पहले अजय देवगन साहब मुझसे मिले थे वह इसलिए इतना बिफरे हुए हैं। अभिषेक का यह किस्सा सुनकर सभी हंसने लगते हैं। आगे कपिल कहते हैं कि अभिषेक सर एक बात बताओ ऐश्वर्या मैम आपकी पत्नी है और एक्टर भी। तब अभिषेक ने जो रिएक्शन दिया वह काफी मजेदार था। अभिषेक कहते हैं क्या बात करते हो रियली।

प्रियंका चोपड़ा को सलून जाना पड़ा महंगा, पहुंची पुलिस ने दे डाली यह समझाइश

अभिषेक की जुबान से यह रिएक्शन देख सभी लोग हंसने लगे हैं। द कपिल शर्मा शो का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि द कपिल शर्मा शो अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, सोहुम शाह एवं निकिता दत्ता फिल्म द बिग बुल का प्रमोशन करने पहुंचे थे।

संजय दत्त की फिल्म KGF Chapter 2 के टीजर 45 मिलियन मिले व्यूज, एक्टर ने ऐसे जताया आभार

प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में की ऐसी हरकत की पीछे पड़ गई पुलिस, फिर

नोरा फतेही करीना के लाडले से करना चाहती है शादी, तो करीना ने कही यह बात

Next Story