
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- जब इमरान हाशमी ने...
जब इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय पर कर दिया था बेतुका कमेंट, गुस्से से लाल एक्ट्रेस ने ऐसे किया था पलटवार

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने बीते दिनों अपना 42वां जन्मदिन सेलीब्रेट किया। इस दौरान वह जमकर सुर्खियों में रहे। बर्थडे सेलीब्रेशन के एक्टर के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए। जिसमें एक्टर अपने फैंस के साथ अपना बर्थडे सेलीब्रेट करते हुए नजर आए। इमरान हाशमी इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
फिल्मों के साथ ही एक्टर कभी अपने बेतुके बयान को लेकर जमकर सुर्खियों में रह चुके हैं। ऐसा ही एक बयान एक्टर ने ऐश्वर्या राय को लेकर दे दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान इमरान ने ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक एवं फेक कह दिया था। जिस पर ऐश्वर्या ने भी पलटवार किया था। ऐश्वर्या ने कहा था कि अपने करियर में ऐसा बयान खुद के लिए उन्होंने कभी नहीं सुना। उन्होंने इमरान के इस बयान को सबसे घटिया बताया था।
दरअसल इमरान ने यह बयान करण जौहर के चैट शो काॅफी विद करण में रैपिड फायर राउण्ड के दौरान दिया था। इस दौरान इमरान के साथ महेश भट्ट भी मौजूद थे। जहां उन्होंने करण के सवाल का जवाब देते हुए ऐश्वर्या के लिए प्लास्टिक जैसे शब्द का उपयोग किया। हालांकि अपने इस बयान के लिए इमरान ने बाद में माफी भी मांगी थी।
इमरान का कहना था कि उन्होंने इस गेम को जीतने के लिए जल्दबाजी में ऐसा कह दिया था। उनका किसी को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं था। लेकिन ऐश ने इसे कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया। इसी तरह जब एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय से यह पूछा गया कि आपकी लाइफ का सबसे घटिया कमेंट कौन था। उन्होंने इशारों से बताया कि प्लास्टि एवं फेक उनके करियर का सबसे घटिया बयान था।
बता दें कि ऐश्वर्या इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। और वह अपने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है। बीते दिनों ऐश्वर्या का एक शादी समारोह का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें वह अपने फैमिली के साथ जमकर डांस करती हुई नजर आई थी।