एंटरटेनमेंट

नशे में धुत्त भाग्यश्री ने जब जड़ दिए युवक को एक थप्पड़, वीडियो वायरल

Manoj Shukla
22 March 2021 2:06 AM IST
नशे में धुत्त भाग्यश्री ने जब जड़ दिए युवक को एक थप्पड़, वीडियो वायरल
x
भाग्यश्री (Bhagya Shree) इन दिनों बाॅलीवुड फिल्मों से दूर हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती है। जहां वह आए दिन ब्यूटी टिप्स, एक्टिविटी एवं अपनी सुन्दर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया हैं। जिसे लोगों द्वारा खूब पंसद किया जा रहा हैं। वीडियो में भाग्यश्री नशे में धुत्त नजर आ रही हैं।

भाग्यश्री (Bhagya Shree) इन दिनों बाॅलीवुड फिल्मों से दूर हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती है। जहां वह आए दिन ब्यूटी टिप्स, एक्टिविटी एवं अपनी सुन्दर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया हैं। जिसे लोगों द्वारा खूब पंसद किया जा रहा हैं। वीडियो में भाग्यश्री नशे में धुत्त नजर आ रही हैं।

नशे में धुत्त भाग्यश्री ने जब जड़ दिए युवक को एक थप्पड़, वीडियो वायरल

नशे में धुत्त एक्ट्रेस एक युवक को जोरदार थप्पड़ लगा देती हैं। वीडियो को शेयर करते हुए भाग्यश्री (Bhagya Shree) ने लिखा कि इस वीडियो में मैने जो चीज की वह असल जिंदगी में नहीं करती हूं। पुरूषों से नफरत करने वाली, नशे में धुत्त रहने वाली, किसी को पीटना यह मैं रील लाइफ में कर सकती हूं। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा हैं। ढेर सारे फैंस वीडियो में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। आपको बताते चले कि भाग्यश्री (Bhagya Shree) का यह वायरल हो रहा वीडियो कन्नड फिल्म अमावरा गंडा हैं।

जिसे एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में शेयर किया हैं। एक्ट्रेस ने लिखा कि डाॅ. शिवराज कुमार के साथ अमावरा गंडा की शूटिंग करके बहुत मजा आया। एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagya Shree) मैंने प्यार किया फिल्म के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट सलमान खान नजर आए थे। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने खुद को फिल्मों से दूर कर लिया था। तो वहीं एक बार फिर से वह अब फिल्मों में कमबैक करने वाली हैं। खबर है कि वह जल्द ही साउथ की फिल्मों में अभिनय करती हुई दिखेगी।

Indian Idol show 12 Promo : पवनदीप की गायनी सुन भड़के अनुमलिक, शो छोड़ भागे

अभिनय की दुनिया से फिलहाल दूर रहना चाहती है Mohena Singh, मार्शल आर्ट्स की ले रही ट्रेनिंग

Next Story