एंटरटेनमेंट

जब Deepika Padukone संजय लीला भंसाली से करना चाहती थी शादी, Salman ने कहा-नहीं चलेगी ये शादी!

Manoj Shukla
21 March 2021 6:55 PM IST
जब Deepika Padukone संजय लीला भंसाली से करना चाहती थी शादी, Salman ने कहा-नहीं चलेगी ये शादी!
x
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एवं सलमान खान (Salman Khan) दोनों ही सितारे बाॅलीवुड के टाॅप स्टार हैं। दीपिका ने जहां बेहद कम समय में बाॅलीवुड की टाॅप लिस्ट में खुद को शुमार किया तो वहीं सलमान को इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। आज सलमान खान हिट फिल्मों की गारंटी हैं। उनकी हर फिल्म सुपरहिट साबित होती है और सैकड़ों करोड़ का कारोबार करती हैं।

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एवं सलमान खान (Salman Khan) दोनों ही सितारे बाॅलीवुड के टाॅप स्टार हैं। दीपिका ने जहां बेहद कम समय में बाॅलीवुड की टाॅप लिस्ट में खुद को शुमार किया तो वहीं सलमान को इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। आज सलमान खान हिट फिल्मों की गारंटी हैं। उनकी हर फिल्म सुपरहिट साबित होती है और सैकड़ों करोड़ का कारोबार करती हैं।

जब Deepika Padukone संजय लीला भंसाली से करना चाहती थी शादी, Salman ने कहा-नहीं चलेगी ये शादी!

13 मई 2021 में सलमान (Salman Khan) की फिल्म राधे रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म का सलमान के फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। तो वहीं दीपिका पादुकोण भी फिल्म 83 में पति रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा ये सितारे कई अन्य फिल्मों का भी हिस्सा हैं। लेकिन क्या आप जानते सलमान एवं दीपिका भले ही इंडस्ट्री के टाॅप स्टार हों। लेकिन दोनों आजतक किसी भी फिल्म में एकसाथ नजर नहीं आए हैं। हालांकि बीते दिनों दीपिका का इस मामले में एक बयान जरूर सामने आया था।

दीपिका (Deepika Padukone) का कहना था कि अभी तक उन्हें कोई ऐसी स्क्रिप्ट ही नहीं मिली। जिससे वह सलमान के साथ काम कर सके। जो स्क्रिप्ट मुझे पसंद आती है तो वह सलमान को रास नहीं आती, जो सलमान को रास आती है तो वह मुझे पसंद नहीं आती हैं। शायद यही वजह है कि हम दोनों अभी किसी फिल्म में एकसाथ नजर नहीं आए हैं। सलमान एवं दीपिका भले ही फिल्म में अब तक नजर आई हो, लेकिन वह कई मौकों में एक साथ मस्ती करते हुए जरूर नजर आ चुके हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है। जिसमें सलमान एवं दीपिका साथ में नजर आ रहे हैं। सलमान इस दौरान दीपिका से कुछ सवाल पूछते हैं और कहते है कि इनका आपको फटाफट जवाब देना हैं। तो दीपिका कहती है कि इसके बाद मैं भी आपसे सवाल पूछ सकती हूं।

तब सलमान (Salman Khan) कहते है कि आपकी जो इच्छा हो मुझसे पूछ सकती हैं। फिर सलमान कहते है कि मैं तीन नाम आपको बता रहा हूं। जिसमें आपको चुनना है डेट, गिल एवं मैरी के लिए। सलमान खान संजय लीला भंसाली, शाहिद कपूर एवं रणवीर सिंह का नाम लेते और कहते है इनमे से आप किसे गिल, मैरी एवं डेट करना चाहेंगी।

जब Deepika Padukone संजय लीला भंसाली से करना चाहती थी शादी, Salman ने कहा-नहीं चलेगी ये शादी!

तो जवाब में दीपिका (Deepika Padukone) कहती है कि मैं संजय लीला भंसाली से मैरी यानी कि शादी करना चाहूंगी। तो सलमान कहते है कि यह शादी बहुत दिनों तक चलेगी नहीं। तो दीपिका कहती है क्यों नहीं चलेगी। फिर सलमान कहते है कुछ दिनों तक चल सकती हैं। फिर वह कहती है कि रणवीर सिंह को डेट करूंगी और शाहिद की शादी हो चुकी हैं। लिहाजा वह मेरे किसी काम के नहीं हैं। इसलिए उन्हें गिल करूंगी। दीपिका एवं सलमान का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Next Story