एंटरटेनमेंट

जब लग्जरी लाइफ छोड़ चाॅल में जिंगदी गुजारने चली गई थी आयशा, ऐसे शुरू हुई थी जैकी श्राफ संग लव स्टोरी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:16 PM IST
जब लग्जरी लाइफ छोड़ चाॅल में जिंगदी गुजारने चली गई थी आयशा, ऐसे शुरू हुई थी जैकी श्राफ संग लव स्टोरी
x
जैकी श्राफ की गिनती आज बाॅलीवुड के लीजेंड स्टार में की जाती हैं। इनकी लव स्टोरी काफी फिल्मी हैं। जैकी श्राफ ने आयशा से शादी की हैं। इस शादी

जब लग्जरी लाइफ छोड़ चाॅल में जिंगदी गुजारने चली गई थी आयशा, ऐसे शुरू हुई थी जैकी श्राफ संग लव स्टोरी

जैकी श्राफ की गिनती आज बाॅलीवुड के लीजेंड स्टार में की जाती हैं। इनकी लव स्टोरी काफी फिल्मी हैं। जैकी श्राफ ने आयशा से शादी की हैं। इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए। टाइगर श्राफ एवं कृष्णा श्राफ। जैश्री श्राफ का जन्म 1 फरवरी 1957 को हुआ था। ऐसे में चलिए नजर डालते हैं उनकी लव स्टोरी पर।

जब लग्जरी लाइफ छोड़ चाॅल में जिंगदी गुजारने चली गई थी आयशा, ऐसे शुरू हुई थी जैकी श्राफ संग लव स्टोरी

जैकी श्राफ ने अपनी मेहनत से अपनी लाइफ को पूरी तरह से बदला हैं। करियर की शुरूआत में वह एक चाॅल में रहा करते थे। उनकी पहली मुलाकात आयशा से महज 13 साल की उम्र में हुई थी। उस समय आयशा स्कूल में स्टडी करती थी। खबरों की माने तो पहली बार जैकी श्राफ ने आयशा को स्कूल यूनिफार्म में देखा था। वह स्कूल बस में बैठी हुई थी। उस समय जैकी उनके पास गए और खुद को इंट्रोड्यूज कराया।

…तो क्या बेहद गुस्से में नोरा फतेही, आखिर क्यों कहा कि मैं पश्चाताप में नहीं बल्कि बदले में यकीन करती हूं…

कहा जाता है कि पहली ही नजर में जैकी ने आयशा को दिल दे दिया था। इसके बाद उनकी दूसरी मुलाकात एक रिकार्ड शाॅप में हुई। जहां आयशा कुछ खरीदने पहुंची। वहां पर जैकी ने उनकी खरीददारी में मदद की थी। जैकी के इस हेल्पिंग नेचर से आयशा को यह एहसास हो गया कि जैकी अच्छा लड़का है।

ऐक्ट्रेस तथा रीवा राजकुमारी मोहिना सिंह ने बताया अपने फिटनेस का राज, कहा मैं आज़माती हूं अपनी दादी मां के..

खबरों की माने तो उसी समय ही उन्होंने सोच लिया था कि शादी वह जैकी से ही करेगी। आयशा जहां एक सम्पन्न परिवार से तल्लुक रखती थी। वहीं जैकी श्राफ एक चाॅल में रहा करते थे। कहा जाता है कि जब इनकी शादी की बात सामने आई तो इस फैसले से आयशा के पैरेंट्स खुश नहीं थे।

वह चिंतित थे कि एक चाॅल में रहने वाले लड़के के साथ उनकी लड़की कैसे जिंदगी व्यतीत करेगी। हालांकि इन सबके बावजूद जैकी एवं आयशा ने 5 जून 1987 को शादी कर ली। शादी के बाद वह जैकी के साथ चाॅल में रहने चली गई। शादी 3 साल बाद टाइगर का जन्म हुआ।

शादी के बाद जब बेहद दुखी हुए थे बाॅलीवुड स्टार गोविंदा, कहानी सुन आंखों में आ जाएंगे आंसू

बाजीगर फिल्म के एक गाने में ठीक से रोमेंटिक सीन नहीं दे पा रही थी काजोल, फिर शाहरूख ने की ऐसी हरकत की..

रवीना टण्डन ने शेयर किया केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म का पोस्टर, बताया कब होगी रिलीज फिल्म

Next Story