एंटरटेनमेंट

जब ऐश्वर्या राय को अजय देवगन ने सरेआम कर दिया था किस, फिर वायरल हुई तस्वीर तो…

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:16 PM IST
जब ऐश्वर्या राय को अजय देवगन ने सरेआम कर दिया था किस, फिर वायरल हुई तस्वीर तो…
x
बाॅलीवुड में सरेआम किस करना आम बात हैं। ऐसा कई सितारे एक नहीं बल्कि कई बार करते हुए नजर आ चुके हैं। ऐसे ही किसिंग करने की एक तस्वीर एक

जब ऐश्वर्या राय को अजय देवगन ने सरेआम कर दिया था किस, फिर वायरल हुई तस्वीर तो…

बाॅलीवुड में सरेआम किस करना आम बात हैं। ऐसा कई सितारे एक नहीं बल्कि कई बार करते हुए नजर आ चुके हैं। ऐसे ही किसिंग करने की एक तस्वीर एक समय खूब सुर्खियों में थी। खबरों की माने तो यह तस्वीर ऐश्वर्या एवं अजय देवगन की थी। तस्वीर में अजय देवगन ऐश्वर्या राय को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान ऐश्वर्या के पति अभिषेक एवं अजय की पत्नी काजोल भी मौजूद थी।

जब ऐश्वर्या राय को अजय देवगन ने सरेआम कर दिया था किस, फिर वायरल हुई तस्वीर तो…

जब यह किसिंग की तस्वीर वायरल हुई तो जमकर बवाल मचा था। इस फोटो को लेकर कहा जाता है कि यह असल में किस नहीं हुआ था। यह कैमरे के गलत एंगल के क्लिक हो जाने के कारण तस्वीर में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ऐश्वर्या को अजय देवगन किस कर रहे थे। ये चारों सितारें फिल्म पा के प्रमोशन के दौरान एकसाथ इकट््ठा हुए थे। जहां यह पूरा वाक्या कैमरे में कैद हुआ और वायरल हुआ।

प्रियंका चौपड़ा और नेहा धूपिया ने कराया है शरीर के इस अंग का इंश्योरेंस..


इसी तरह बाॅलीवुड के पाॅपुलर सिंगर मीका सिंह एवं राखी सावंत की एक तस्वीर भी किसिंग को लेकर समय-समय पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इस तस्वीर में मीका सिंह राखी को एक शानदार लिपलाॅप करते हुए नजर आ रहे हैं। कहा जाता है कि यह तस्वीर मीका सिंह के बर्थडे की है। जहां राखी सावंत ने मीका सिंह के चेहरे पर केक लगा दिया था।

कश्मीर की वादियों में फिल्मी हलचल शुरू, धारा 370 हटने के डेढ़ साल बाद शूटिंग की तैयारी..

जिसके कारण मीका सिंह भड़क गए और उन्हें किस कर दिया था। खबरों की माने तो बर्थडे पार्टी के दौरान मीका सिंह ने सख्त हिदायत दे रखी थी कि कोई भी उनके चेहरे पर केक वगैरह नहीं लगाएगा। उन्हें केक से सख्त एलर्जी हैं। ऐसे में राखी जब पार्टी में पहुंची तो उन्होंने वहीं कर डाला जो मीका को नहीं पसंद था। लिहाजा मीका ने भी फिर राखी को सरेआम लिपलाप करके अपना बदला लिया। दोनों सितारों की यह तस्वीर समय -समय पर वायरल होती रहती है।

बेहद फिल्मी है जैकी श्राफ एवं आयशा की लव स्टोरी, ऐसे हुई थी शुरू

Big Boss 14 : राखी सावंत के मनोरंजन को सलमान ने बताया अभिनव का फायदा तो भड़के एक्टर, कहा..

Next Story