एंटरटेनमेंट

जब 1991 में एक्ट्रेस पूजा बेदी के CONDOM AD ने मचा दिया था हड़कंप, करना पड़ गया था बैन : BOLLYWOOD NEWS

जब 1991 में एक्ट्रेस पूजा बेदी के CONDOM AD ने मचा दिया था हड़कंप, करना पड़ गया था बैन : BOLLYWOOD NEWS
x
BOLLYWOOD NEWS: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो कि वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें साल 1991 में उनके द्वारा शूट किए गए एक विज्ञापन की हैं, जो कि काफी ज्यादा विवादों में रहा था। पूजा ने ये फोटोशूट कामसूत्र कॉन्डम ऐड (Kamasutra Condom Aid) के लिए किया था।

BOLLYWOOD NEWS: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो कि वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें साल 1991 में उनके द्वारा शूट किए गए एक विज्ञापन की हैं, जो कि काफी ज्यादा विवादों में रहा था। पूजा ने ये फोटोशूट कामसूत्र कॉन्डम ऐड (Kamasutra Condom Aid) के लिए किया था।

मॉडल पूजा और मार्क रॉबिनसन इस फोटोशूट में नजर आए थे और ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गई थीं। उस दौर के हिसाब से ये एक बहुत ही बोल्ड फोटोशूट था। इस विज्ञापन को दूरदर्शन पर बैन कर दिया गया था और अन्य माध्यमों पर उतना ज्यादा एसपोजर नहीं मिल पाने के बाद ज्यादातर इसे इंटरनेट पर ही रखा गया।

इन तस्वीरों को साझा करते हुए पूजा बेदी ने लिखा, भगवान! साल 1991 में कामसूत्र कॉन्डम के लिए प्रबुद्ध दास गुप्ता द्वारा मेरे शूट में कुछ कमाल की तस्वीरें ली गई थीं। उन्होंने अपनी पोस्ट में रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेटर गौतम सिंघानिया को भी टैग किया है।

Next Story