एंटरटेनमेंट

Web Series ने बनाया अंतरंग सीन को आसान, पार की अश्लीलता की सारी हदे

Web Series ने बनाया अंतरंग सीन को आसान, पार की अश्लीलता की सारी हदे
x
Web Series ने बनाया अंतरंग सीन को आसान, पार की अश्लीलता की सारी हदे ...मुंबई : देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच हम आपको वेब सीरीज (Web Series) के बारे में कुछ नया बताने जा रहे है. पहले की फिल्मो में सेक्स सीन देना सितारों के लिए चुनौतियों से भरा हुआ था. लेकिन OTT प्लेटफ्रॉम ने इसे आसान बना दिया. OTT प्लेटफ्रॉम को देखने के लिए युवा की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 

Web Series ने बनाया अंतरंग सीन को आसान, पार की अश्लीलता की सारी हदे

मुंबई : देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच हम आपको वेब सीरीज (Web Series) के बारे में कुछ नया बताने जा रहे है. पहले की फिल्मो में सेक्स सीन देना सितारों के लिए चुनौतियों से भरा हुआ था. लेकिन OTT प्लेटफ्रॉम ने इसे आसान बना दिया. OTT प्लेटफ्रॉम को देखने के लिए युवा की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

पिछले साल OTT प्लेटफ्रॉम में आई 'मस्तराम' ने अश्लीलता की सारी हदे पार कर दी. इसमें एक युवा जो कई लड़कियों के साथ अलग-अलग जगह संबंध बनाना है. बता दे की इस सीरीज को युवाओ ने बहुत ज्यादा पसंद की थी. और ये वेब सीरीज (Web Series) Mx Player की सबसे बड़ी सीरीज बनकर उभरी थी. कई Parts में रिलीज हुई 'मस्तराम' में एक से एक सेक्स सीन है जो युवाओ को बहुत पसंद आए.

वही एकता कपूर (Ekta Kapoor) की Web Series XXX 2 भी अश्लीलता की सारी हदे पार करती है. बता दे की इस सीरीज के लिए एकता को बहुत परेशानियों का सामना करना पडा था. जिसमे एकता कपूर को कई लोगो ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. बता दे की इस सीरीज में एकता ने फौजियों को लेकर एक अश्लील सीन बनाया था. जिसमे फौजियों के मर्यादा को बदनाम किया गया था. खैर इस सीन के लिए एकता कपूर ने माफ़ी भी मांगी थी.

Next Story