एंटरटेनमेंट

Upcoming Bollywood Films 2022: लाल सिंह चड्डा, RRR, KGF और कई धांसू फ़िल्में रिलीज होने को है

Upcoming Bollywood Films 2022: लाल सिंह चड्डा, RRR, KGF और कई धांसू फ़िल्में रिलीज होने को है
x
Upcoming Bollywood Films 2022: साल की शुरुआत अल्लू अर्जुन की ताबड़तोड़ फिल्म 'पुष्पा' से हुई लेकिन वो तो बस इंटरटेनमेंट का सिर्फ ट्रैलर है बॉस

Upcoming Bollywood Films 2022: साल की शुरुआत में ही कई ताबड़तोड़ फ़िल्में रिलीज होने वाली थीं पर कम्बख्त इस महामारी ने पूरे एंटरटेनमेंट की वाट लगा दी. लेकिन अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने थोड़ा दुःख तो कम कर दिया। लेकिन अब टेंशन लेने की कोई बात नहीं है दोस्त, अलगे 3 महीनों में कई फाडू फ़िल्में रिलीज होने को है.

बधाई दो (Badhai Do Release Date)

राजकुमार राओ और भूमि पेडनेकर की कॉमेडी और रोमांटिक फिल्म बधाई दो इसी महीने 11 फरवरी को सिनेमाहॉल्स में रिलीज होने वाली है।

वालिमई (Vallmai Release Date)

साऊथ के सुपरस्टार अजीत की एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर फिल्म वालिमई भी इसी महीने 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है

गंगूबाई काठियावाड़ी (gangubai kathiyawadi Release)

आलिया भट्ट और संजय दत्त की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी भी 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी का रोल कर रही हैं

झुंड (Jhund Release)

अमिताभ बच्चन की ससपेंड और इमोशनल फिल्म 'झुंड' जो एक सोशल मेसेज देती है 4 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म को नागराज पोपटराव मंजुले ने बनाया है।

राधेश्याम (RadheShyam Release Date)

प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधेश्याम 11 मार्च को रिलीज होगी, ये फिल्म एक लव स्टोरी के साथ साइंस फिक्शन है जिसमे प्रभास एक भविष्य बताने वाले ज्योतिष का रोल कर रहे हैं।

बच्चन पांडे (Bachchan Pandey)

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे आखिरकार 18 मार्च को रिलीज होगी फिल्म में अक्षय के अपोसिट कृति सेनन हैं

RRR New Release Date

कई डेट पोस्टपोंड होने के बाद अब जाकर RRR फिल्म जिसमे जूनियर एनटीआर, रामचरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन जैसे दिग्गज कलाकार और लेजेंड्री डायरेक्टर राजामौली द्वारा निर्देशित है अब 25 मार्च को रिलीज होगी।

लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)

आमिर खान की लाल सिंह चड्डा जो हॉलिवुड की फारेस्ट गंप का ऑफिशियल रीमेक है वो अब 14 अप्रेल को रिलीज होगी।

KGF Chapter 2 Release Date:

जिस फिल्म का फैंस पहले चेप्टर के रिलीज होने के बाद ही करने लगे थे वो फिल्म KGF Chapter 2 14 अप्रेल को रिलीज होगी।



Next Story