
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Tina Ambani ने दुखी...
Tina Ambani ने दुखी होकर इन्हे किया याद, कहा-मै उन्हें नहीं भूल सकती..: Bollywood News

Bollywood News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर फिल्मों के साथ अपनी पर्सनालिटी की वजह से भी काफी चर्चा में रहते थे। उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया। फिल्मों में शशि कपूर की जोड़ी कई अभिनेत्रियों के साथ भी देखने को मिली और इन अभिनेत्रियों ने उनके साथ काम कर खूब नाम कमाया। उनमें से एक अभिनेत्री टीना अंबानी (Tina Ambani) (टीना मुनीम) भी हैं।
टीना अंबानी ने शशि कपूर (Shashi Kapoor) के साथ कई फिल्मों में काम किया था। इन दोनों कलाकारों फिल्म अलग अलग, प्यार तो होना ही था और एक दो तीन चार में साथ काम किया था। पिछले दिनों शशि कपूर के जन्मदिन पर टीना अंबानी ने उन्हें याद किया है।

टीना अंबानी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपनी और शशि कपूर की थ्रोबैक तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर इन दोनों की एक फिल्म की है। तस्वीर में शशि कपूर बूढ़े जबकि टीना अंबानी यंग नजर आ रही हैं। तस्वीर में टीना अंबानी ने रेड कलर का सूट पहना। वहीं शशि कपूर लैक कलर के कोट में दिखाई दे रहे हैं।




