
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Tiger Shroff की दिशा...
Tiger Shroff की दिशा पटानी नहीं बल्कि यह है पहला प्यार, ऐसे हुआ खुलासा

Tiger Shroff की दिशा पटानी नहीं बल्कि यह है पहला प्यार, ऐसे हुआ खुलासा
Tiger Shroff की गिनती बाॅलीवुड के एक्शन स्टार में की जाती हैं। अब तक वह कई फिल्मों अपने शानदार स्टंट व एक्शन दिखा भी चुके हैं। टाइगर स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया में भरे पड़े हैं। जहां वह आए दिन नए-नए मूव्स करते रहते हैं। हाल ही टाइगर ने इस बात का खुलासा किया है कि उनका पहला प्यार कौन हैं।

टाइगर श्राफ ने अपनी डेब्यु फिल्म से चार अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। अब तक वह कई एक्शन फिल्मों में धमाल मचा चुके हैं। पिछले साल टाइगर की वाॅर फिल्म आई थी। जिसमें उनके अभिनय एवं एक्शन को खूब तारीफ मिली थी। टाइगर ने हाल ही में बताया कि उनका पहला प्यार एक्शन हैं। वह एक्शन से खूब प्यार करते हैं। वह इसे इम्प्रूव करने जमकर पसीना बहाते हैं। वह एक्शन को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं और नए-नए प्रयोग करने की कोशिश करते हैं।
Happy Birthday Randheer Kapoor : जब करिश्मा एवं करीना को अभिनेत्री न बनाने को लेकर रणधीर ने बना ली थी पत्नी से दूरी, फिर…
टाइगर श्राफ के फिल्मों की बात करें तो इस साल उनकी गनपत फिल्म रिलीज हो सकती हैं। तो वहीं टाइगर के रियल लाइफ के प्यार की बात करें तो वह इन दिनों दिशा पटानी को डेट कर रहे हैं। वह दिशा को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। दिशा एवं टाइगर एकसाथ फिल्में भी कर चुके हैं। लाॅकडाउन के दौरान टाइगर एवं दिशा एक-दूसरे के साथ कई बार स्पाॅट किए गए। बीते दिनों टाइगर एवं दिशा मालदीव्स वेकेशन पर भी पहुंचे थे। जहां से दोनों की तस्वीरें सामने आई थी।
BB14: वीकेंड में सलमान के गुस्से का कई बार शिकार हो चुके हैं अभिनव शुक्ला, इविक्ट होते ही दिया यह बयान
टाइगर की गणपत फिल्म में कृति सेनन नजर आएगी। कृति इससे पहले भी टाइगर के साथ बागी मूवी में नजर आ चुकी हैं। गणपत के बाद टाइगर हीरोपंती की अगली किश्त मूवी में नजर आएंगे। टाइगर सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं। जहां वह अपने बेहतरीन स्टंट के वीडियो शेयर करते रहते हैं। कई वीडियो में तो वह फाइट की रिर्हसल करते हुए भी नजर आ चुके हैं।
टाइगर कहते कि मैं एक्शन करने के लिए हमेशा बेताब रहता हूं। टाइगर एक्शन के साथ ही शानदार डांस मूव्स के लिए भी जाने जाते हैं। वह अपना डांसिंग गुरू ऋतिक को मानते हैं। ऋतिक के साथ उन्होंने वाॅर फिल्म की है। जिसमें गुरू एवं शिष्य की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। दोनों के बीच कई एक्शन भी थे।