एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड की इन पांच एक्ट्रेसों को मिली फिल्म में हीरो से ज्यादा फीस, लिस्ट में दीपिका से लेकर करीना है शामिल

Manoj Shukla
4 Aug 2021 2:06 PM IST
बॉलीवुड की इन पांच एक्ट्रेसों को मिली फिल्म में हीरो से ज्यादा फीस, लिस्ट में दीपिका से लेकर करीना है शामिल
x
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई बार मेल-फीमेल एक्टर के बीच फीस में अंतर को लेकर डिबेट देखने को मिला हैं। कई मौके ऐसे आए जब फीमेल एक्ट्रेसों ने यह सवाल उठाया है कि उन्हें हीरो से कम मेहताना मिलता हैं।

मुम्बई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई बार मेल-फीमेल एक्टर के बीच फीस में अंतर को लेकर डिबेट देखने को मिला हैं। कई मौके ऐसे आए जब फीमेल एक्ट्रेसों ने यह सवाल उठाया है कि उन्हें हीरो से कम मेहताना मिलता हैं। जबकि इसके उलट कई फिल्में ऐसी भी रही है कि जिनमें फीमेल एक्ट्रेस को मेल एक्टर की अपेक्षा ज्यादा फीस मिली हैं। ज्यादा फीस लेने वाली फीमेल एक्ट्रेसों में करीना कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण तक के नाम शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं किन फिल्मों के लिए इन एक्ट्रेसों को हीरो से ज्यादा फीस मिली है।

बॉलीवुड की इन पांच एक्ट्रेसों को मिली फिल्म में हीरो से ज्यादा फीस, लिस्ट में दीपिका से लेकर करीना है शामिल

करीना कपूर

फिल्मों में हीरो की अपेक्षा हिरोइन को कम फीस मिलती है। इस बात का जिक्र करीना कपूर कई बार कर चुकी हैं। बीते दिनों करीना कपूर खान सीता के रोल को लेकर सुर्खियों में थी। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि उन्होंने इस रोल के लिए अपनी फीस बढ़ाकर 12 करोड़ रूपए कर दी हैं। लेकिन इसके अलावा कई ऐसी फिल्में ऐसी रही। जिसमें करीना को हीरो की अपेक्षा ज्यादा फीस मिली हैं। कहा जाता है कि फिल्म वीरे द वेडिंग में अन्य को-स्टार्स की अपेक्षा करीना को सबसे ज्यादा 7 करोड़ रूपए फीस मिली थी।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में गिना जाता हैं। हालांकि उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। जिसके चलते उनके स्टार वैल्यू में इजाफा भी होता गया। कहा जाता है कि पद्मावत फिल्म में रणवीर सिंह को जहां 7 से 8 करोड़ रूपए फीस मिली थी। तो वहीं दीपिका को 12 करोड़ रूपए फीस मिली थी। इसी तरह फिल्म पीकू के लिए अमिताभ बच्चन से ज्यादा दीपिका पादुकोण को फीस मिली थी। जिसका जिक्र अमिताभ ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

बॉलीवुड की इन पांच एक्ट्रेसों को मिली फिल्म में हीरो से ज्यादा फीस, लिस्ट में दीपिका से लेकर करीना है शामिल

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट आज हर युवा दिल की धड़कन हैं। आलिया ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके पास फिल्मों की कमी नहीं हैं। आलिया की अपकमिंग फिल्मों में आरआरआर, ब्रम्हास्त्र जैसी फिल्में शामिल हैं। कहा जाता है कि आरआरआर फिल्म के लिए आलिया ने रोजाना 50 लाख रूपए अदा किए गए हैं। तो वहीं रिपोर्ट्स की माने तो राजी फिल्म के लिए आलिया को 10 करोड़ रूपए फीस मिली थी। जबकि राजकुमार राव को 3 से 4 करोड़ रूपए ही बतौर फीस मिले थे।

बॉलीवुड की इन पांच एक्ट्रेसों को मिली फिल्म में हीरो से ज्यादा फीस, लिस्ट में दीपिका से लेकर करीना है शामिल

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर एवं राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री को लोगों ने खूब पसंद किया था। रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के लिए श्रद्धा को जहां 7 करोड़ रूपए फीस दी गई थी। जबकि राजकुमार को 6 करोड़ रूपए ही भुगतान किया गया था।

Next Story