
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बाॅलीवुड की इन 3...
बाॅलीवुड की इन 3 एक्ट्रेसों के पास है खुद का प्राईवेट जेट, अंदर का नजारा देख कहेंगे वाह! क्या लुक है...

मुम्बई। बाॅलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस है जो बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं। इन एक्ट्रेसों में प्रियंका चोपड़ा, ट्वींकल खन्ना एवं शिल्पा शेट्टी शामिल हैं। इन एक्ट्रेसों के पास खुद का प्राईवेट जेट है। जिसका इस्तेमाल यह वेकेशन मनाने, फिल्म की शूटिंग पर पहुंचने आदि में करती हैं। कई मौकों इन एक्ट्रेसों के प्राईवेट जेट की तस्वीर वायरल हो चुकी हैं। इन जेटों के अगर आप अंदर का नजारा देखेंगे तो आप सहज ही यह कह उठेंगे कि वाह क्या लुक हैं। ऐसे में चलिए इन एक्ट्रेसों के प्राईवेट जेट से आपको रूबरू कराते हैं।
ट्वींकल खन्ना
ट्वींकल खन्ना (Twinkle Khanna) अब फिल्मों में काम नहीं करती हैं। लेकिन वह अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं। ट्वींकल के पति अक्षय कुमार बाॅलीवुड के टाॅप एक्टर हैं। साल 2020 में फोब्र्स ने उन्हें दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले सेलेब्स में 52वां स्थान दिया था। अक्षय एवं ट्वींकल के पास खुद का प्राईवेट जेट हैं। जिसे यह कपल वेकेशन मनाने के साथ कई अन्य तरह से यूज करता है।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की हाल ही में हंगामा2 फिल्म रिलीज हुई है। जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। शिल्पा के पास खुद का एक प्राईवेट जेट हैं। जिसका उपयोग वह फिल्मों की शूटिंग व वेकेशन के लिए करती हैं। बीते दिनों जब शिल्पा हंगामा2 फिल्म की शूटिंग के लिए निकली थी। तो खुद के जेट के सामने खड़े होकर उन्होंने एक फोटोशूट कराया था। जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हुई थी।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अब बाॅलीवुड तक ही सीमित नहीं रही। यह बात तो सभी जानते हैं। चूंकि प्रियंका अमेरिकन पाॅप सिंगर निक जोनस से शादी की हैं। लिहाजा जब भी वह ससुराल से भारत आती है तो समय बचाने के लिए वह अपने प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करती हैं। प्रियंका की प्राईवेट जेट की कई बार तस्वीरें सुर्खियां बटोर चुकी हैं।