एंटरटेनमेंट

हॉलीवुड की इन 10 फिल्मों की कमाई जानोगे तो बाहुबली और दंगल की अर्निंग्स भूल जाओगे

हॉलीवुड की इन 10 फिल्मों की कमाई जानोगे तो बाहुबली और दंगल की अर्निंग्स भूल जाओगे
x
The world's highest grossing films: जितना बॉलीवुड की फ़िल्में कमाती हैं उससे कई गुना ज़्यादा हॉलीवुड की फिल्मों का बजट होता है

The world's highest grossing films: हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों में कुछ भी कॉमन नहीं है, भले ही इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री में बनी फ़िल्में अब जाकर 500-700 करोड़ में बनने लगी हैं और हज़ार करोड़ से ज़्यादा की कमाई करने लगी हैं फिर भी कमाई के मामले में भारत की ऐसी कोई भी फिल्म नहीं है जो हॉलीवुड की फिल्मों की टोटल अर्निंग्स को ज़रा सा भी टक्कर दे सकें। जितना बॉलीवुड की फिल्मों की कमाई होती है उससे कई गुना ज़्यादा तो हॉलीवुड की फिल्मों का बजट होता है।

दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मूवीज

1. Avatar Total Collections


हॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग फिल्म अवतार दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर अवतार फिल्म ने 2.87 बिलियन डॉलर की कमाई की, मतलब 211 अरब रुपए

2. Avengers End Game World Box Office Collection


मार्वल कॉमिक यूनिवर्स (Marvel Comic Universe) कमाई के मामले में अवतार के बाद आती है. इस फिल्म ने पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस से २.797 बिलियन की कमाई की थी मतलब 208 अरब रुपए के करीब

3. Titanic Total Earnings


साल 1997 में रिलीज हुई टाइटेनिक फिल्म एक समय सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में टॉप पर थी और आज भी तीसरे नंबर पर है. इस फिल्म ने 2.202 बिलियन डॉलर की कमाई की थी मतलब करीब 168 अरब 88 करोड़ रुपए

4. Star Wars Total Collection


हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म सीरीज स्टार वार्स की The Force Awakens ने रिलीज के बाद 2.068 बिलियन डॉलर्स यानी 153 अरब रुपए की कमाई की थी

5. Avengers Infinity War Total Earnings


Mcu की फिल्म Avengers Infinity War ने भी भयंकर कमाई की थी, फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 2.048 बिलियन डॉलर यानी 152 अरब 42 करोड़ की कमाई की थी

6. Jurassic World Total Earning


साल 2015 में रिलीज हुई जुरासिक वर्ल्ड की वर्ल्ड वाइड अर्निंग 1.671 बिलियन डॉलर है मतलब 124 अरब रुपए से ज़्यादा

7. The Lion King Earning


हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म द लायन किंग ने रिलीज के बाद पूरी दुनिया से 1.663 बिलियन डॉलर मतलब 123 अरब रुपए से ज़्यादा की कमाई की थी

8. Spiderman No Way Home World Wide Collection


पिछले साल दिसम्बर में रिलीज हुई MCU की स्पाइडरमैन नो वे होम ने 1.547 बिलियन डॉलर मतलब 115 अरब से ज्यादा कमाई की है

9. The Avengers Total Collection


यहां भी MCU की फिल्म द अवेंजर्स ने बाज़ी मारी है, इस फिल्म ने साल 2012 में 1.519 बिलियन डॉलर की कमाई की मतलब करीब 113.6 अरब रुपए

10. Fast And Furious 7 Total Collection


साल 2015 में आई FF7 ने अपनी सीरीज की सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई की, फिल्म ने 1.516 बिलियन डॉलर्स की कमाई की मतलब 112.85 अरब रुपए

भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन सी है

हॉलीवुड के मुकाबले तो कभी शायद ही बॉलीवुड की फ़िल्में कमा पाएं लेकिन दंगल ने 2100 करोड़, PK ने 792 करोड़, बाहुबली द कन्क्लूज़न ने 1810 करोड़, बजरंगी भाईजान ने 970 करोड़ की कमाई की है. भारत की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का टोटल कर दिया जाए फिर भी इस लिस्ट में हॉलीवुड की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म की अर्निंग को छुआ भी नहीं जा सकता।



Next Story