
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Himanshi Khurana एवं...
Himanshi Khurana एवं जोरदन संधू स्टारर एलबम सांग Jaat Naal Yaari का पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा गाना

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) एवं जोरदन संधू (Jordan Sandhu) स्टारर एलबम सांग जट्ट नाल यारी (Jatt Naal Yaari) का एक पोस्टर रिलीज किया गया हैं। पोस्टर में हिमांशी जहां हाथ में बंदूक थामे हुए नजर आ रही है तो वहीं जोरदान संधू काफी स्टाइलिश लुक में दिख रहे हैं।
पोस्टर को हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने सोशल मीडिया में शेयर करते हुए बताया कि 15 मार्च 2021 को हमारा यह गाना रिलीज होने जा रहा हैं। हिमांशी के फैंस उनके इस नए एलबम सांग को लेकर खूब एक्साइटेड हैं। वह एक्ट्रेस द्वारा जारी किए गए पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं और जल्द इसे देखने की बात कह रहे हैं। बताते चले कि इस एलबम सांग को सागा म्यूजिक द्वारा रिलीज किया जाएगा। हिमांशी खुराना के सोशल मीडिया में लगभग 8 मिलियन फालोअर है।
हिमांशी पहले पंजाब तक ही सीमित थी। लेकिन जब से वह बिग बाॅस के घर में आई तब से उनकी पाॅपुलरटी में जमकर इजाफा हुआ हैं। वह बिग बाॅस सीजन 13 को लेकर जमकर सुर्खियों में रही हैं। आसिम रियाज के साथ शो में उनकी लव स्टोरी भी बेहद ही शानदार दिखी थी। दोनों सितारे शो से बाहर आते ही कई एलबम सांग में एकसाथ नजर भी आए थे। इन दोनों सितारों के फैंस इनकी जोड़ी को खूब पसंद कर रहे थे। लेकिन शो से बाहर आते ही हिमांशी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह साफ कर दिया था कि उनके एवं आसिम रियाज के बीच कुछ नहीं हैं।
जो शो में आपने देखा वह महज एक पाॅपुलरटी पाने का स्टंट था। हालांकि शो से बाहर आने के बाद भी इनके बीच लव एंगल देखने को मिला। पिछले दिनों यह भी खबर आई थी कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया हैं। फिलहाल हिमांशी अपने नए एलबम सांग जट्ट नाल यारी को लेकर सुर्खियों में हैं। बताते चले कि पंजाब की सबसे पाॅपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं हिमांशी खुराना। उनकी पंजाब में जमकर पाॅपुलरटी है। लेकिन बिग बाॅस शो में आने के बाद उन्हें देशभर में एक अच्छी पहचान मिली।
असम बिहू डांस से देवोलीना ने जीता लोगों का दिल, देखे एक्ट्रेस का बेहतरीन डांस
Women's Day पर दिशा पटानी ने शेयर किया खतरनाक स्टंट वीडियो, तो फैंस ने किया यह कमेंट