
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- करण कुंद्रा को लेकर...
करण कुंद्रा को लेकर तेजस्वी प्रकाश ने मुंह तोड़ जवाब दिया , कहा इन्हे करण पर …..

बिग बॉस (Big Boss) 15 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बाद से कंटेस्टेंट्स (Contestants) के बीच रोजाना लड़ाई होना बेहद कॉमन सी बात है। इस बीच करण कुंद्रा (Karan Kundra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasvee prakaash) का रिश्ता और भी गहराता चला जा रहा है। हर लड़ाई में दोनों खुलकर एक दूसरे का सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं और समय मिलते ही इशारों इशारों में अपने इश्क का इजहार करते हुए दिखाई पड़ते हैं। वही बात की जाए घर में हुई वर्ल्ड एंट्री (world entry) की तो हर किसी ने शुरू से ही तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा (Tejasvee prakash and Karan Kundra) के रिश्ते को लेकर सवाल ही उठाया है। ऐसे में तेजस्वी प्रकाश के भाई प्रतीक में उनके गेम प्लान और करण कुंद्रा के साथ उनके रिश्ते को लेकर कहीं अहम बातें कह डाली है।
प्रतीक को बहन तेजस्वी का गेम में एक्टिव रहना पसंद
इंडिया फोरम को दिए गए एक इंटरव्यू में प्रतीक ने कहा कि मुझे तेजू का गेम खेलने का हर एक अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। किसी टास्क में परफॉर्म करना हो या फिर कहीं पर स्टैंड लेनी की बात हो ….वह हर समय सभी के सामने अपना पक्ष रखती आई है। शो से जुड़े हर एक प्रोमो (promo) में वह नजर आती है वह बहुत अच्छा काम कर रही है।
प्रतीक ने कहा तेजस्वी और करण की फीलिंग फेक नहीं
इंटरव्यू के दौरान प्रतीक में तेजस्वी और करण के रिश्तो को फेंक बताने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उनका कहना है कि मुझे यह बात समझ में नहीं आती है कि आखिर तेजस्वी और करण लव एंगल की एक्टिंग क्यों करेंगे? वह तो पहले से ही मशहूर रहे हैं और लोग उनको लेकर तरह-तरह की बातें तो करते ही रहते है। इसके साथ ही दोनों टॉप 2 में भी है। मुझे लगता है कि उनकी एक दूसरे के लिए लेकर फीलिंग फेक नहीं है। क्योंकि उन्हें शो में आगे जाने के लिए किसी रिश्ते का आड़ लेकर नाटक करने की कोई जरूरत नहीं है।
तेजस्वी की मां को करण काफी स्वीट लगता है।
वही कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि तेजस्वी की घरवालों करण कुंद्रा के साथ उनकी बॉन्डिंग से परेशानी है। इस पर प्रतीक ने बताया कि मैंने इनके रिश्ते को लेकर मां से कभी जिक्र नहीं किया है, लेकिन मुझे इतना अच्छे से पता है कि उन्हें करण काफी पसंद है। तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के गेम उनको खूब अच्छा लगता है। उन्हें करण को लेकर पूरा भरोसा है। वह उन्हें स्वीट भी लगता है।