
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Sunny Leone घर से...
Sunny Leone घर से निकली थी माॅडलिंग करने, फिर ऐसे बन गई एडल्ट स्टार, फिल्मों में काम देने नहीं था कोई तैयार..

सनी लियोन (Sunny Leone) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बाॅलीवुड में खुद को स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत की हैं। आज वह बाॅलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में शुमार हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कभी घर से माॅडलिंग के लिए निकली सनी लियोन (Sunny Leone) कैसे एडल्ट स्टार बन गई। फिर उन्होंने कैसे इस दुनिया से निकलकर अपने आप को बाॅलीवुड में स्थापित किया। तो चलिए जानते है बाॅलीवुड की पाॅपुलर एक्ट्रेस सनी लियोन के बारे में।
सनी लियोन (Sunny Leone) एक समय टाॅप एल्डर स्टार में शुमार थी। इस अश्लीलता भरे उद्योग से उनका बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं था। हिन्दी सिनेमा में खुद को स्थापित करने के लिए उन्हें कई साल लग गए। इसके लिए उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े हैं। लेकिन इस दौरान वह अपने पैरेंट्स को भी खूब मिस करती रही। उन्हें हमेशा अपने पैरेंट्स की चिंता रही। उनके पैरेंट्स हमेशा उनके दिल के करीब रहे हैं। सनी को यह भी एहसास है कि उनकी वजह से उनके पैरेंट्स को क्या कुछ झेलना पड़ता है। कितनी परेशानी उठानी पड़ी। सनी लियोन के पैरेंट्स कई साल पहले कैलोफोर्नियां में जाकर बस गए थे।
सनी लियोन (Sunny Leone) का जन्म साल 1981 में हुआ। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद वह माॅडलिंग में करियर बनाना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने प्रयास भी किया। लेकिन हाइट कम होने की वजह से इसमें उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। सनी का कहना था कि वह ढेर सारे पैसे कमाना चाहती थी और अपनी फैमिली को हर सुख-सुविधाएं देना चाहती थी। जिसके लिए उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री की ओर रूख किया। इस इडस्ट्री में इंट्री मारते ही काफी समय में टाॅप एडल्ट स्टार बन गई।
खबरों की माने तो साल 2010 में सनी लियोन (Sunny Leone) को मैक्सिम पत्रिका ने शीर्ष 12 एडल्ट स्टार में उन्हें स्थान दिया। पत्रिका में सनी को स्थान मिलने के बाद यह खबर उनके घर वालों तक पहुंच चुकी थी। सनी कहती है कि वह नहीं चाहती है कि किसी और के माध्यम से उनके पैरेंट्स को यह जानकारी हो। वह खुद इस बात को बताना चाहती थी। जिसका दुख उन्हें आज भी हैं। सनी लियोन पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। जिनका नाम करनजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोन है।
सनी इंडो-कनैडियन, अमेरिकन अभिनेत्री के साथ ही व्यवसायी एवं पूर्व एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री हैं। सनी एकमात्र ऐसी एडल्ट स्टार है जो पहली बार किसी रियालिटी शो का हिस्सा बनी थी। वह बिग बाॅस सीजन 5 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। कहा जाता है कि उस समय शो की टीआरपी डाउन जा रही थी। जैसे सनी की इस शो में इंट्री हुई तो टीआरपी में जमकर उछाल आया था। जब वह फिल्मों के लिए संघर्ष कर रही थी तब उन्हें कई तरह के विरोध का सामना करना पड़ा। चूंकि वह एक एडल्ट इंडस्ट्री से थी।
लिहाजा उन्हें बाॅलीवुड इंडस्ट्री में कोई काम देने को तैयार नहीं था। उनके बैग्राउण्ड को भारतीय दर्शक स्वीकारने तैयार नहीं थे। उन्हें जमकर विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके चलते निर्माता निर्देशक उन्हें काम देने में अपने हाथ पीछे कर लेते थे। लेकिन जिस्म 2 फिल्म के जरिए पूजा भट्ट ने सनी लियोन न सिर्फ मौका दिया बल्कि बाॅलीवुड में उन्हें स्थापित किया। इस फिल्म में सनी अपने अभिनय में एकदम खरी उतरी। और इस फिल्म में बाद उन्हें बाॅलीवुड में ढेर सारे काम आॅफर होने लगे।
टूटे हाथों के बीच जेनेलिया डिसूजा की पावरी, बताया स्केटिंग के दौरान हुआ ये हाल
अकेली आलिया के नहीं कट रहे दिन, तस्वीर शेयर रणवीर को कर रही खूब मिस