एंटरटेनमेंट

Spiderman No Way Home Leak: रिलीज के पहले दिन ही लीक हो गई स्पाइडरमैन नो वे होम

Spiderman No Way Home Leak: रिलीज के पहले दिन ही लीक हो गई स्पाइडरमैन नो वे होम
x
Spiderman No Way Home Leak: इस फिल्म को लेकर लोग ग़दर मचाए हुए थे, जिनको फर्स्ट शो की टिकट मिली थी उन्हें लग रहा था उन्होंने दुनिया जीत ली

Spiderman No Way Home Leak: मार्वल कॉमिक यूनिवर्स की स्पाइडरमैन फिल्म सीरीज की अबतकी की सबसे मेगा बजट फिल्म Spiderman No Way Home 16 दिसंबर को सिनेमाहॉल में रिलीज हुई, इंडियन फैंस इस फिल्म का कई सालों से इंतज़ार कर रहे थे। पहले दिन फर्स्ट शो के लिए टिकट खरीदने के लिए भसड़ मची हुई थी। ऐसा बताया गया है कि जैसे मार्वल के सुपरहीरो एवेंजर्स के लिए एन्ड गेम (Avengers End Game) थी वैसे ही स्पिडरमैन नो वे होम (Spiderman No Way Home) है।

थिएटर में रिलीज होने के पहले ही दिन Spiderman No Way Home इंटरनेट में लीक हो गई, जो लोग स्पॉइलेर्स से दर रहे थे वो अब अपना माथा पकड़ के बैठ गए हैं, हर आदमी फेसबुक और इंस्टाग्राम में नो वे होम को अपने घर में बैठ कर देखने अपलोड कर रहा है। लेकिन टोरेंट में फिल्म के लीक होने के बाद सबसे ज़्यादा नुकसान फिल्म के मेकर्स और प्रोडक्शन को हुआ है.

बहुत भारी बजट में फिल्म बनी है (Spiderman No Way Home Budget)

स्पाइडर मैन नो वे होम का बजट बड़ा हेवी है, इस फिल्म को बनाने में प्रोडक्श्न हॉउस ने पूरे 200 मिलियन डॉलर जोंक दिए हैं। यानी के 15 हज़ार करोड़ से ज़्यादा के बजट में फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म में टॉम हॉलैंड (Tom Holland) स्पाइडरमैन हैं जबकि मार्वल के सुपर हीरो डॉक्टर स्ट्रेंज यानी के Benedict Timothy Carlton Cumberbatch के साथ कई सुपर हीरो हैं।

टोरेंट में लीक हुई फिल्म (Spiderman No Way Home Torrent)

स्पाइडरमैन नो वे होम को लोक अब सिनेमाहॉल में नहीं बल्कि इंटरनेट में देख कर रहे हैं (Watch Spiderman No Way Home Online) ये फिल्म इंटरनेट में टोरेंट में लीक हुई है। जिसके बाद लोगों ने इसे डाउनलोड करना शुरू कर दिया है. हालांकि मेकर्स ने इसके खिलाफ एक्शन लेना का पूरा प्लान बना लिया है और जिन लोगों ने फिल्म को लीक किया है उनके खिलाफ कड़ा एक्शन भी लिया जाएगा। वैसे बजट में बनी फिल्म को देखने का असली मजा सिनेमाहाल में ही आता है।


Next Story