एंटरटेनमेंट

अक्षय कुमार के माल कहने पर भड़की सोनाक्षी सिन्हा, बोली 'अब ऐसी फिल्म नहीं करूंगी'

Akshay kumar and sonakshi sinha
x

Akshay kumar and sonakshi sinha

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने 2012 की फिल्म 'राउडी राठौर' के एक सीन पर खुलकर बात की है, जहाँ अक्षय कुमार का किरदार उन्हें 'मेरी माल' कहता है। सोनाक्षी ने कहा कि वह अब ऐसी फ़िल्में नहीं करेंगी।

'राउडी राठौर' के सीन पर सोनाक्षी सिन्हा की नाराज़गी

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, जिन्होंने 2012 की फिल्म 'राउडी राठौर' में अक्षय कुमार के साथ काम किया था, ने अब उस फिल्म के एक सीन के बारे में खुलकर बात की है, जिस पर उन्हें आपत्ति है। फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार उनकी कमर पर हाथ रखकर कहता है, "ये मेरी माल है।" सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि इस सीन के बाद उन्होंने अक्षय कुमार को काफी खरी-खोटी सुनाई थी।

"मैं अब ऐसी फिल्म कभी नहीं करूंगी"

एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने साफ कहा, "मैं अब ऐसी फिल्म कभी नहीं करूंगी। मैं तब बहुत छोटी थी। मैं ऐसा सोच भी नहीं सकती थी।" उन्होंने आगे कहा कि उस समय उनके लिए केवल यह बात मायने रखती थी कि वह प्रभु देवा के साथ फिल्म कर रही हैं और अक्षय कुमार के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने सवाल किया, "कौन मना करेगा? संजय लीला भंसाली फिल्म बना रहे थे। मैं कैसे मना कर सकती थी? उस समय मेरी सोच बिल्कुल अलग थी। अगर आज मुझे ऐसी फिल्म ऑफर की जाए तो मैं मना कर दूंगी। समय के साथ चीजें बदलती हैं।"

"लोग हमेशा औरत को ही दोषी ठहराते हैं"

सोनाक्षी सिन्हा ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा, "लोग हमेशा मुझे दोषी ठहराते हैं और ऐसी स्थिति में हमेशा एक महिला को ही विलेन बना दिया जाता है। कोई भी उस लेखक के बारे में कुछ नहीं कहता जिसने ये लाइनें लिखी हैं। फिल्म के निर्देशक के बारे में कोई बात नहीं की गई।" उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 'राउडी राठौर' एसएस राजामौली की 'विक्रमारकुडु' की हिंदी रीमेक थी। उनका मानना है कि ऐसे मामलों में केवल अभिनेत्री को ही नहीं, बल्कि पटकथा लेखक और निर्देशक को भी जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

सोनाक्षी और जहीर की पहली शादी की सालगिरह

बता दें कि आज सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को एक साल पूरा हो गया है। दोनों ने पिछले साल 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की थी, जिसके बाद उन्होंने एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा था जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। आज दोनों अपनी पहली शादी की सालगिरह मना रहे हैं, और इस मौके पर सोनाक्षी ने जहीर और अपने ससुराल वालों पर खूब प्यार लुटाया है।

Next Story