
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- थैंक गाॅड फिल्म से...
थैंक गाॅड फिल्म से सामने आया सिद्धार्थ मलहोत्रा का पहला लुक, पुलिस वर्दी में कुछ यूं नजर आए एक्टर

थैंक गाॅड फिल्म से सामने आया सिद्धार्थ मलहोत्रा का पहला लुक, पुलिस वर्दी में कुछ यूं नजर आए एक्टर
सिद्धार्थ मलहोत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक गाॅड को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर है कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी हैं। हाल ही में एक्टर ने फिल्म का अपना पहला लुक शेयर किया हैं। फिल्म के पहले लुक में वह पुलिस की वर्दी में गाड़ी में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ मलहोत्रा ने थैंक गाॅड फिल्म के लुक को खुद सोशल मीडिया में रिवील किया है। उनके इस लुक को उनके फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मलहोत्रा एवं रकूल प्रीति लीड रोल में हैं। इस फिल्म को निर्देशित इन्द्र कुमार हैं। खबरों की माने तो यह फिल्म एक काॅमेडी के साथ-साथ एक मैसेज भी देगी। सिद्धार्थ मलहोत्रा पहली बार अजय देवगन के साथ फिल्म काम करने जा रहे हैं इससे पहले वह फिल्म मरजावां में नजर आए थे।
बच्चन पाण्डेय फिल्म में विलेन की हुई इंट्री, अभिमन्यु सिंह से फाइट करेंगे अक्षय कुमार
इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा रीतेश देशमुख एवं तारा सुतारिया नजर आई थी। सिद्धार्थ मलहोत्रा फिल्म थैंक गाॅड के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। यह सुर्खियां कियारा आडवाणी के बीच नजदीकियों को लेकर हैं। माना जा रहा है बीती रात कियारा उनसे मिलने पहुंची थी।
जब फिल्म के एक पोस्टर वायरल होने पर फिल्म नहीं बल्कि रेखा को देखने पहुंचे थे दर्शक, जानिए क्या था मामला
जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हुआ था। अब कियारा सिद्धार्थ के किस सिलसिले में मिलने पहुंची थी यह तो वहीं बता सकते हैं। फिलहाल सिद्धार्थ एवं कियारा की नजदीकियों की खबरें इस समय सुर्खियों में हैं।