एंटरटेनमेंट

खून से लव लैटर मिला Shilpa Shetty को, कहा- वो प्यार मिस करती हूं

Divya Agnihotri
25 July 2025 8:42 PM IST
खून से लव लैटर मिला Shilpa Shetty को, कहा- वो प्यार मिस करती हूं
x
Shilpa Shetty ने शेयर की अपनी लव लाइफ की अनसुनी कहानी, बताया कैसे एक फैन ने खून से लिखा था लव लेटर, बोलीं- मैं उस प्यार को मिस करती हूं।

शिल्पा शेट्टी को मिला था खून से लिखा लव लेटर, बोलीं- उस प्यार को बहुत मिस करती हूं

90s की स्टार Shilpa Shetty की लव लाइफ से जुड़ा अनसुना किस्सा

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अभी भी जबरदस्त है। एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने खुलासा किया कि एक फैन ने उनके लिए खून से लव लेटर लिखा था।

कौन था वो फैन जिसने शिल्पा शेट्टी को खून से लिखा लव लेटर?

शिल्पा शेट्टी ने बताया, "वो एक दौर था जब मेरे पास हर हफ्ते सैकड़ों फैन मेल्स आते थे। लेकिन एक बार मुझे एक लिफाफा मिला, जो खुलते ही मैं चौंक गई। उसमें खून से लिखा एक खत था।"

शिल्पा ने यह भी बताया कि उस खत में उस फैन ने अपने प्यार का इज़हार किया था और लिखा था कि वह मरने से पहले एक बार उन्हें देखना चाहता है।

Shilpa Shetty ने उस खत पर क्या रिएक्शन दिया?

अभिनेत्री ने यह भी बताया कि शुरू में वह डर गई थीं, लेकिन बाद में समझ आया कि कुछ फैंस सच्चे दिल से उन्हें प्यार करते हैं। शिल्पा ने उस फैन को जवाब भले नहीं दिया, लेकिन उस लव लेटर को आज भी वो एक इमोशनल मेमोरी की तरह याद रखती हैं।

शिल्पा शेट्टी ने किस प्यार को बताया मिस करने वाला?

इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि वह क्या मिस करती हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं उस मासूमियत और बिना शर्त वाले प्यार को बहुत मिस करती हूं।"

Shilpa Shetty ने युवाओं को दी ये खास सलाह

फैशन मैगजीन के एक फोटोशूट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर उनका यंगर वर्जन उनसे मिलता तो क्या कहता? तो शिल्पा ने कहा, "वो कहती कि तुमने अच्छा काम किया है, और तुम आज भी टिके हुए हो, ये बड़ी बात है।"

इंडस्ट्री को लेकर शिल्पा शेट्टी ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि "इस इंडस्ट्री को लोग सिर्फ ग्लैमर से जोड़ते हैं लेकिन इसके पीछे की मेहनत को कोई नहीं देखता।" शिल्पा ने कहा कि इंडस्ट्री में टिके रहना ही अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

शिल्पा शेट्टी आजकल कहां हैं बिजी?

शिल्पा शेट्टी भले ही फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन वह टीवी रियलिटी शो ‘सुपर डांसर सीजन 5’ की जज बनी हुई हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस वीडियो और लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं।

Divya Agnihotri

Divya Agnihotri

Lifestyle, Culture & Business Editor.

    Next Story