
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Shehnaaz Gill ने दलजीत...
Shehnaaz Gill ने दलजीत दोसांझा के साथ शेयर की तस्वीर, इस फिल्म कर रही है शूटिंग

बिग बाॅस 13 फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्ताग्राम एकाउंट से एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की हैं। इस तस्वीर में उनके साथ दलजीत दोसांझ नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि शहनाज (Shehnaaz Gill) एवं दलजीत की यह तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म हौसला रख की हैं। जिसकी शूटिंग में दोनों बिजी हैं। शहनाज इस तस्वीर में प्रेग्नेंट हैं।
जिसे लेकर माना जा रहा है कि वह एक प्रेग्नेंट लेडी का किरदार फिल्म में निभा रही हैं। तस्वीर में शहनाज (Shehnaaz Gill) शार्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। फिलहाल दोनों की तस्वीर जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही तस्वीर को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों शहनाज गिल का एक वीडियो भी जमकर सुर्खियों में रहा था।
इस वीडियो में वह मुम्बई स्थित एयरपोर्ट में नजर आई थी। शहनाज (Shehnaaz Gill) के एयरपोर्ट पहुंचने पर यह माना जा रहा था कि हौसला रख फिल्म की शूटिंग के लिए कनाडा जा रही हैं। वीडियो वायरल हुआ तो शहनाज के एक और राज का खुलासा हुआ। मीडिया कर्मियों को उनके मोबाइल पर सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर नजर आई।
जिसके बाद शहनाज (Shehnaaz Gill) सिद्धार्थ को लेकर जमकर सुर्खियां बटोरी। शहनाज की इस तस्वीर के सामने आते ही यह माना जाने लगा कि सिद्धार्थ उनके दिल के करीब हैं। तभी तो शहनाज उन्हें अपने मोबाइल में कैद करके रखी हैं।