
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- राज कुंद्रा के ऑफिस...
राज कुंद्रा के ऑफिस में मिली गुप्त अलमारी, अहम कागजात बरामद

मुम्बई। बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मुम्बई क्राइम ब्रांच पुलिस को राज कुंद्रा के खिलाफ लगातार पुख्ता सबूत मिल रहे हैं। हाल ही में क्राइम ब्रांच की एक टीम ने राज कुंद्रा के ऑफिस की दोबारा तलाशी ली। जहां उन्हें एक गुप्त अलमारी मिली है। इस अलमारी में कई अहम कागजात मिले हैं।
पुलिस द्वारा यह छापेमार कार्रवाई राज कुन्द्रा (Raj Kundra) के अंधेरी स्थित वियान एवं जेएल स्ट्रीम ऑफिस में की गई है। जिसमें कई अहम फाइलें मिली हैं। पुलिस की माने तो इन फाइलों में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कई अहम जानकारियां हैं। बता दें कि पहली बार 19 जुलाई को राज कुंद्रा (Raj Kundra) के ऑफिस में पुलिस द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई थी। इस दौरान पुलिस कोई गुप्त अलमारी नहीं मिली थी। शनिवार को जब दोबारा छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान एक गुप्त अलमारी पुलिस के हाथ लगी है।
राज है निर्दोष: शिल्पा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से बीते दिनों क्राइम ब्रांच की टीम ने तकरीबन 6 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान एक्ट्रेस ने पति को निर्दोष बताया। शिल्पा का कहना था कि हॉटशॉट ऐप के कंटेंट के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता। आगे उन्होंने कहा कि जो कंटेंट दिखाया गया वह पोर्न नहीं बल्कि इरोटिक है। तो वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिल्पा ने बताया कि लंदन स्थित आरोपी और राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी थे जो इस एप से जुड़े कामकाज देखते थे। शिल्पा (Shilpa Shetty) का दावा है कि उनके पति निर्दोष हैं।