एंटरटेनमेंट

Satish Kaushik Birthday Special : सतीश कौशिक ने इन किरदारों से लूटी जमकर वाहवाही, कभी एक्टर बनने की बात पर भड़क उठे थे बड़े भाई

Manoj Shukla
13 April 2021 3:57 PM IST
Satish Kaushik Birthday Special : सतीश कौशिक ने इन किरदारों से लूटी जमकर वाहवाही, कभी एक्टर बनने की बात पर भड़क उठे थे बड़े भाई
x
Satish Kaushik Birthday Special : सतीश कौशिक आज अपना 65वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। एक्टर का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हुआ था। सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरूआत थियरेटर से की थी। सतीश तीन भाई-बहन हैं। इनकी फैमिली का फिल्मों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं हैं। सतीश कौशिक ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाएं हैं।

Satish Kaushik Birthday Special : सतीश कौशिक आज अपना 65वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। एक्टर का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हुआ था। सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरूआत थियरेटर से की थी। सतीश तीन भाई-बहन हैं। इनकी फैमिली का फिल्मों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं हैं। सतीश कौशिक ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाएं हैं।

आज एक्टर को कई किरदारों से भी जाना जाता हैं। फिल्मों में शानदार अभिनय के अलावा सतीश कौशिक ने निर्माता एवं निर्देशक के क्षेत्र में भी खूब काम किया। उन्होंने बतौर निर्माता-निर्देशक तेरे नाम जैसी सुपरहिट फिल्म दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जब शुरूआती समय में उन्होंने पहली बार एक्टर बनने की इच्छा अपने बड़े भाई के सामने रखी तो वह आग बबूला हो गए थे। उन्होंने दही की प्लेट सतीश कौशिक के मुंह में फेक मारी थी। तो चलिए जानते हैं एक्टर के अभिनय एवं परिवार से जुड़े कई दिलचस्प किस्से।

एक्टर बनने की बात पर गुस्सा हो गए थे बड़े भाई

सतीश कौशिक (Satish Kaushik) जब दिल्ली में रहा करते थे। तो एक बार उन्होंने अपने बड़े भाई के सामने एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की थी। सतीश की बात सुनकर उनके बड़े भाई उन पर भड़क उठे थे। उन्होंने हाथ में लिए हुए दही का प्लेट सतीश के उपर फेंक दिया था। इस बात का खुद खुलासा उनके बड़े भाई ने किया एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

काॅमेडी के बादशाह है सतीश

सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने अपने करियर में लगभग सैकड़ों फिल्मों में काम किया। उनके अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया। वह फैंस के बीच सबसे ज्यादा अपने फिल्मी नामों से ही प्रसिद्ध हैं। सतीश कौशिक की जोड़ी गोविंदा के साथ खूब जमी। वह गोविंदा के साथ कई फिल्मों में नजर आए। जिसमें साजन चले सुसराल फिल्म का मुथ्थू स्वामी, क्योंकि मैं जूझ नहीं बोलता है फिल्म में वकील दोस्त का किरदार इसके अलावा लगभग दर्जनों फिल्मों में उन्होंने गोविंदा के साथ काम किया। गोविंदा के अलाव वह मिस्टर इंडिया फिल्म में कैलेंडर के किरदार के लिए भी उन्हें खूब प्रसिद्धी मिली।

इन फिल्मों का किया निर्देशन

सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने फिल्मों में अभिनय के साथ ही निर्देशन के क्षेत्र में भी अच्छा काम किया। उन्होंने तेरे नाम, बधाई हो बधाई, रूप की रानी चोरो का राजा, मुझे कुछ कहना है, हम आपके दिल में रहते हैं जैसे कई फिल्मों का शानदार निर्देशन किया।

भाई ने कहा गुड लक

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 9 अगस्त 1979 में उन्होंने रक्षा बंधन के दिन बहनों से राखी बंधवाकर मुम्बई की ट्रेन पकड़ ली। इस दौरान उनके भाई उन्हें खूब रोकने की कोशिश की। लेकिन जब सतीश नहीं माने तो उन्होंने थक-हारकर भाई को गुड लक कहते हुए विदा किया। बता दें कि बीते दिनों सतीश कौशिक ने सालों पहले जब पहली बार मुम्बई आए थे तब की तस्वीर शेयर की थी। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। यह तस्वीर ब्लैक एण्ड व्हाइट थी। जिसमें वह मुम्बई के स्टेशन में पैर रखते ही खिंचवाया था।

Satish Kaushik Birthday Special : सतीश कौशिक ने इन किरदारों से लूटी जमकर वाहवाही, कभी एक्टर बनने की बात पर भड़क उठे थे बड़े भाईकोरोना से हुए संक्रमित

बीते दिनों एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) कोरोना से संक्रमित हो गए थे। जिसकी जानकारी उनकी बेटी ने एक पोस्ट शेयर करके दी थी। कोरोना का इलाज कराने के लिए वह मुम्बई स्थित हाॅस्पीटल में भर्ती हुए। जहां वह फिलहाल इलाज ले रहे हैं। आज एक्टर के बर्थडे पर उनके ढेर सारे फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

स्वीमिंग पुल में जैकी श्राफ के साथ एंज्वाॅय करती नजर आई टाइगर की बहन कृष्णा श्राफ, देखे तस्वीरें

इंडियन आइडल शो से खफा हुई नेहा कक्कर, कहा-मस्ती भी नहीं देते करने

इंटरनेट पर वायरल हुई करिश्मा कपूर के हमशक्ल की तस्वीर, फैंस बोले ये तो हूबहू...

Next Story